10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Recruitments:पुलिस कॉस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती खुली, ऐसे करें आवेदन

Police Constable Recruitment:दीवाली पर सरकार ने उत्तराखंड में युवाओं को बड़ा गिफ्ट दिया है। राज्य में पुलिस और पीएसी पुरुष वर्ग के लिए दो हजार पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Oct 31, 2024

Recruitment of two thousand police constables will start in Uttarakhand

उत्तराखंड में पुलिस कॉस्टेबल के दो हजार पदों पर भर्तियां खुल गई हैं

Police Constable Recruitment:दीपावली पर सरकार ने युवाओं को पुलिस भर्ती के रूप में बड़ा गिफ्ट दिया है। उत्तराखंड में समूह ग के तहत पुलिस विभाग में 1600 और पीएसी व आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती खोल दी गई है। यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के मुताबिक, सीधी भर्ती परीक्षा के तहत आठ नवंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। लिखित परीक्षा की अंतरिम तिथि 15 जून 2015 तय की गई है। उन्होंने बताया कि सिपाही पद पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sss.uk.gov.inपर 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा तिथि में संशोधन होने पर अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट और समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।पुलिस में भर्ती खुलने से युवाओं में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें:- Attack On Faith:उध्धेश्वर मंदिर में एक हजार साल पुरानी मूर्तियां तोड़ीं, लोगों में गुस्सा

276 डॉक्टरों की होगी भर्ती

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में खाली चल रहे बैकलॉग के 276 पदों के लिए भर्ती होगी। सरकार ने मंजूरी देते हुए चिकित्सा चयन आयोग को भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के अस्पतालों में लंबे समय से डॉक्टरों के बैकलॉग के 276 पद खाली चल रहे हैं। योग्य अभ्यर्थी न मिलने से यह पद भरे नहीं जा सके थे। लेकिन हाल के सालों में राज्य में लगातार नए मेडिकल कॉलेज खुलने से आरक्षित श्रेणी के कई युवा डॉक्टर बन गए हैं। ऐसे में इन पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।