10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flight Tickets Price Hike: त्योहार के बाद महंगी हुई हवाई यात्रा, बेंगलुरु लौटने का किराया 21 हजार के पार

Flight Tickets Price Hike: दिवाली और गोवर्धन पूजा के बाद यात्री वापस काम पर लौटने की तैयारी में हैं। ऐसे में फ्लाइट के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Oct 31, 2024

Flight Tickets Price Hike

Flight Tickets Price Hike: त्योहारों के बाद घर से वापसी के समय अक्सर यात्रा का दबाव बढ़ जाता है, और इस बार एयरलाइंस ने इसे देखते हुए किराए में भारी बढ़ोतरी की है। रविवार को, विशेष रूप से भाई दूज मनाने के बाद, दोपहर और शाम की फ्लाइटों के टिकट की मांग बहुत अधिक है।

लोग सुबह भाई दूज का त्यौहार मनाने के बाद वापस लौटना चाहते हैं, जिसके कारण दोपहर बाद और शाम की फ्लाइटों के किराए सामान्य से दोगुने या तीन गुने हो गए हैं। इसके विपरीत, सुबह की उड़ानों का किराया अपेक्षाकृत सामान्य है क्योंकि उस समय यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, हरदोई में तैनात PCS अफसर यौन शोषण में निलंबित

ये हैं फ्लाइट के किराए

बेंगलुरु के लिए लखनऊ से रात 10:35 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट 6ई 906 का किराया 21 हजार 294 रुपये हो गया है। दिन में 2:15 बजे दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 432 का किराया 14 हजार 333 रुपये है। रात 11:30 बजे पुणे जाने वाली फ्लाइट 6 ई 118 का किराया 16 हजार 62 हो गया है। मुंबई जाने वाली आकासा की उड़ान क्यूपी 1525 का किराया 14 हजार 877 रुपये पहुंच गया है। यह फ्लाइट शाम 5:30 बजे उड़ान भरती है।