25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे साथ धोखा हुआ, मैंने लिया सबक

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 50 दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 24, 2019

shivpal

shivpal

लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कार्यालय में रविवार को पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 50 दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनावों में सपा की जीत के बाद खुद को मुख्यमंत्री न बनाए जाने का दुख जाहिर किया व उससे सबक लेने की बात भी कही। बैठक को संबोधित करते हुए प्रसपा प्रमुख ने कहा कि समाज व देश के हित के बारे में हम सबको सोचना होगा। हम पहले सत्ता परिवर्तन करेंगे इसके बाद व्यवस्था परिवर्तन भी। शिवपाल ने कहा कि लोकतंत्र विभिन्न जाति, वर्ग व समूह के समावेश व संयोजन का विशाल मंच है। जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में हिस्सा ले रहे सभी दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लोगों ने जताया कड़ा विरोध, पुलिस ने की जांच तो सामने आई यह बात

मेरे साथ धोखा हुआ, मैंने उससे सबक लिया-

प्रसपा मुखिया ने एक बार भी मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर दुख जाहिर किया व उससे सबक लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम चाहते तो 2003 में मुख्यमंत्री बन सकते थे। मेरे साथ उस समय 147 विधायक थे। 2012 में भी स्थिति यही थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। हाँ, आप यह कह सकते हैं कि मेरे साथ धोखा हुआ, लेकिन मैंने उससे सबक लिया।

ये भी पढ़ें- दो सपा नेताओं के एक ही दिन हुए निधन से मचा हड़कंप, पार्टी में छाई शोक की लहर, अखिलेश ने दिया बड़ा बयान

मोदी साहब ने झूठ की सीमा पार कर दी-

भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जीएसटी , नोटबंदी की वजह से लोग परेशान हुए, इसी वजह से बेरोजगारी बढ़ी। मोदी साहब ने झूठ की सीमा पार कर दी। न अच्छे दिन आये, न 15 लाख खाते में आये। भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रही है। आज के समय में देश खतरे में है, देश के बहादुर जवान शहीद हुए, विदेश निति खराब है।