श्री जगन्नाथ जी को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। जलेबी, लडडू, बर्फी, रसगुल्ला से लेकर ड्राई फ्रुडर्स, फल केला, आम, अनार, अंगूर, इस प्रकार 56प्रकार के भोग का स्वाद श्रीजगन्नाथ जी चखेंगे। बिहारी लाल साहू ने बताया की चार धाम में से एक श्री जगन्नाथ जी हैं।