लखनऊ. पूर्व मंत्री व सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को बीजेपी का एजेंट बताते हुए निशाना साधा है। पत्रिका टीम से फोन पर बाचतीच में उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी भी अंग्रेजों की तरह जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का भागवत साथ दे रहे हैं। सपा प्रवक्ता ने कहा कि आरएसएस ने हमेशा ही उनका साथ दिया है जिन्होंने देश पर अत्याचार किया है। मोहन भागवत भागवत जिस राष्ट्रवाद की बात करते हैं वो सतही राष्ट्रवाद है।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि मंदिर की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता की बात नहीं कर रहे हैं। मोदी जी को लग रहा है कि वो 2019 में चुनाव हार रहे हैं, इसलिये ही मोहन भागवत को बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिये आगे किया है। भागवत बीजेपी के लिये प्रचार कर रहे हैं। वह बीजेपी के लिए एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। अगर देशहित में बात करते तो एक बार महंगाई, बेरोजगारी और महिला अत्याचारों पर जरूर बात करते।