दिग्गजों की सीटों पर उतारे प्रत्याशी
गठबंधन की उम्मीदों को कमजोर करते हुए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर की मथुरा सीट से अशोक अग्रवाल को टिकट दे दिया गया है, वहीं उपचुनाव में देवबंद सीट जीत कर सपा को झटका देने वाले माविया अली के सामने मीना राणा को उतारा गया है। कई बार के विधायक अजय कपूर की किदवई नगर सीट पर ओम प्रकाश मिश्र को टिकट मिला है, वहीं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय राय की पिंडरा (वाराणसी) सीट पर राम बालक सिंह पटेल को उतारा गया है। एनएसयूआइ के अध्यक्ष रहे मो.नदीम जावेद जौनपुर से विधायक हैं, वहां से सपा ने जाविद सिद्दीकी को टिकट दिया है, वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह की रुद्रपुर (देवरिया) सीट पर उन्हें अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह चुनौती देंगे। इनके अलावा कांग्रेस के कब्जे वाली खुर्जा, राठ, कालपी, इलाहाबाद उत्तरी, तमकुहीराज (कुशीनगर) व मड़िहान (मिर्जापुर) सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिये गए हैं।