29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो मुलायम ने बंद कर दिए गठबंधन के रास्ते!

कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों तक पर प्रत्याशी घोषित कर समाजवादी पार्टी ने दिया सीधा संदेश.

2 min read
Google source verification

image

Sanjeev Mishra

Dec 28, 2016

Mulayam Sonia

Mulayam Sonia

डॉं. संजीव

लखनऊ.
समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने परिवार में चल रहे घमासान के बीच 325 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर कांग्रेस के साथ गठबंधन के रास्ते बंद किये जाने के भी संकेत दे दिये हैं। कांग्रेस के कब्जे वाली अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सपा ने कांग्रेस नेतृत्व को सीधा संदेश दिया है। इसके बाद गठबंधन की उम्मीद लगाए कांग्रेस नेता भी सकते में आ गए हैं और कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

बुधवार सुबह से ही सूबे के राजनीतिक गलियारों में मुलायम सिंह की प्रेस वार्ता को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से एक बार फिर सपा के भीतर अखिलेश बनाम शिवपाल मुहिम शुरू हुई थी, माना जा रहा था कि मुलायम बड़ा धमाका कर आशंका के बादलों का पटाक्षेप कर देंगे। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से कांग्रेस व सपा के साथ गठबंधन की पैरवी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्तर पर की जा रही थी, उससे भी तमाम तरह के कयास लग रहे थे। मुलायम ने सवा तीन सौ सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के साथ इन सभी कयासों पर तात्कालिक विराम लगा दिया है। कहने को अभी 78 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये जाने हैं किन्तु जिस तरह से मुलायम ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं, उससे गठबंधन की संभावनाएं और क्षीण हो जाती हैं। मुलायम ने सीधा संदेश दिया है कि सपा अपने बूते चुनाव लड़ेगी और अखिलेश की तमाम कोशिशों के बावजूद गठबंधन की ओर कदम नहीं बढ़ाएगी।

दिग्गजों की सीटों पर उतारे प्रत्याशी
गठबंधन की उम्मीदों को कमजोर करते हुए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर की मथुरा सीट से अशोक अग्रवाल को टिकट दे दिया गया है, वहीं उपचुनाव में देवबंद सीट जीत कर सपा को झटका देने वाले माविया अली के सामने मीना राणा को उतारा गया है। कई बार के विधायक अजय कपूर की किदवई नगर सीट पर ओम प्रकाश मिश्र को टिकट मिला है, वहीं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय राय की पिंडरा (वाराणसी) सीट पर राम बालक सिंह पटेल को उतारा गया है। एनएसयूआइ के अध्यक्ष रहे मो.नदीम जावेद जौनपुर से विधायक हैं, वहां से सपा ने जाविद सिद्दीकी को टिकट दिया है, वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह की रुद्रपुर (देवरिया) सीट पर उन्हें अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह चुनौती देंगे। इनके अलावा कांग्रेस के कब्जे वाली खुर्जा, राठ, कालपी, इलाहाबाद उत्तरी, तमकुहीराज (कुशीनगर) व मड़िहान (मिर्जापुर) सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिये गए हैं।

...पर पैरोकारों की उम्मीदें हैं कायम
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की राह मुलायम सिंह यादव द्वारा कठिन किये जाने के बाद भी गठबंधन के पैरोकारों ने अभी उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। उनका मानना है कि अभी सिर्फ 325 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हुए हैं। शेष 78 सीटों पर तो गठबंधन की उम्मीद कायम ही है। उनकी उम्मीदों की बड़ी वजह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गठबंधन का पक्षधर होना है। एक वरिष्ठ सपा नेता का तो यहां तक कहना था कि टिकट तो हर बार बदलते हैंं, ऐसे में गठबंधन होने पर जिन सीटो पर प्रत्याशी घोषित हो गए हैं, उनमें से कुछ के टिकट वापस लेना कोई बड़ी बात नहीं होगी। फिलहाल ये लोग मुख्यमंत्री के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।
Story Loader