लखनऊ

15 अगस्त के बाद अलग वर्दी में नजर आएंगे एसएसएफ के जवान

SSF personnel will be seen in different uniforms after 15 August- 15 अगस्त के बाद यूपी एसएसएफ जवान नई वर्दी में नजर आएंगे। दरअसल, मेट्रो की सुरक्षा में एसएसएफ के जवानों की तैनाती के बाद अब जल्द लखनऊ रेंज के छह जिले लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव के कोर्ट परिसरों में भी एसएसएफ की तैनाती किये जाने की तैयारी है।

less than 1 minute read
Aug 07, 2021
SSF personnel will be seen in different uniforms after 15 August

लखनऊ.SSF personnel will be seen in different uniforms after 15 August. 15 अगस्त के बाद यूपी एसएसएफ जवान नई वर्दी में नजर आएंगे। दरअसल, मेट्रो की सुरक्षा में एसएसएफ के जवानों की तैनाती के बाद अब जल्द लखनऊ रेंज के छह जिले लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव के कोर्ट परिसरों में भी एसएसएफ की तैनाती किये जाने की तैयारी है। ऐसे में योगी सरकार ने तय किया है कि 15 अगस्त के बाद लखनऊ और नोएडा मेट्रो की सुरक्षा में ड्यूटी पर लगाए जाने वाले एसएसएफ के जवान की अलग वर्दी हो। इसलिए स्वतंत्रता दिवस के बाद से यूपी एसएसएफ के जवान अलग वर्दी में नजर आएंगे।

लखनऊ बटालियन में 1200 जवानों की तैनाती

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय के कमांडेंट आशीष तिवारी ने इस संबंध में कहा कि लखनऊ बटालियन में करीब 1200 जवानों की तैनाती हो चुकी है। इनमें करीब 800 जवानों को लखनऊ और नोएडा मेट्रो की सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है। करीब 1600 जवान अब तक एसएसएफ में आने के लिए आवेदन दे चुके हैं। एसएसएफ जवानों की अलग वर्दी बन रही है। 15 अगस्त के बाद जवान मेट्रो सुरक्षा में एसएसएफ की वर्दी में मुस्तैद नजर आएंगे। जवानों का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इससे पहले जून माह में उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा और सहारनपुर में एसएसएफ की बटालियन गठित कर कमांडेंट की तैनाती कर दी थी।

Published on:
07 Aug 2021 06:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर