
State Election Commission started preparations for elections
लखनऊ. State Election Commission started preparations for elections. उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chuanv) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जुट गया है। एक नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण और मतदाता जागरूकता अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान से जुड़ने वाले पंजीकरण करा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि नए मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जाए। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जरूरी सेल का गठन किया जाएगा। प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण व मतदाता जागरूकता अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला स्तर पर गठित होने वाली कमेटी की भी समीक्षा की।
महिलाओं के नाम जोड़े जाएं
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि जिन जिलों में महिला मतगाता कम हैं वहां अभियान चलाकर महिलाओं का नाम जोड़ा जाए।मतदाता जागरूकता के लिए गैर राजनीतिक दल, बैंक, मीडिया संस्थान आदि के साथ समझौता किया जाए। इंटरनेट मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की भी सलाह दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एनसीसी, एनएसएस, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, नेहरू युवा केंद्र, सिविल डिफेंस, स्कूल एवं कालेजों के विद्यार्थियों व अन्य के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए वर्चुअल बैठकें और ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहा।
Published on:
05 Sept 2021 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
