24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की चुनाव की तैयारी, नए मतदाताओं के साथ इन जिलों में महिलाओं के नाम जोड़े जाने के निर्देश

State Election Commission started preparations for elections- उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chuanv) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जुट गया है। एक नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण और मतदाता जागरूकता अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान से जुड़ने वाले पंजीकरण करा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
State Election Commission started preparations for elections

State Election Commission started preparations for elections

लखनऊ. State Election Commission started preparations for elections. उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chuanv) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जुट गया है। एक नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण और मतदाता जागरूकता अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान से जुड़ने वाले पंजीकरण करा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि नए मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जाए। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जरूरी सेल का गठन किया जाएगा। प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण व मतदाता जागरूकता अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला स्तर पर गठित होने वाली कमेटी की भी समीक्षा की।

महिलाओं के नाम जोड़े जाएं

निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि जिन जिलों में महिला मतगाता कम हैं वहां अभियान चलाकर महिलाओं का नाम जोड़ा जाए।मतदाता जागरूकता के लिए गैर राजनीतिक दल, बैंक, मीडिया संस्थान आदि के साथ समझौता किया जाए। इंटरनेट मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की भी सलाह दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एनसीसी, एनएसएस, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, नेहरू युवा केंद्र, सिविल डिफेंस, स्कूल एवं कालेजों के विद्यार्थियों व अन्य के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए वर्चुअल बैठकें और ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहा।

ये भी पढ़ें:शिक्षक दिवस पर बीजेपी कर रही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत, काशी में सीएम योगी संभालेंगे कमान

ये भी पढ़ें:योगी सरकार की बंपर छूट, अब तक नहीं भरा है बिजली का बिल तो है एक मौका, सरचार्ज से शत प्रतिशत छूट