12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लाइसेंसी शस्त्र धारकों के लिए बड़ी खबर, जल्द करें यह काम, वरना दर्ज होगा मुकदमा व हथियार भी जब्त

- उत्तर प्रदेश के लाइसेंसी शस्त्र धारकों के पास सिर्फ कुछ दिनों की मोहलत बची है- प्रशासन का निर्देश- 13 दिसम्बर तक जमा करें अपना तीसरा शस्त्र लाइसेंस, नहीं तो कार्यवाही को रहें तैयार

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Dec 08, 2020

Arms License in up

तीन शस्त्र लाइसेंस धारकों को 13 दिसम्बर तक तीसरा शस्त्र लाइसेंस सरेंडर करना होगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपके पास तीन शस्त्र लाइसेंस हैं तो 13 दिसम्बर से पहले तीसरे शस्त्र लाइसेंस को जमा कर दें या फिर सरेंडर कर दें। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगा। केंद्र सरकार से जारी निर्देश के बाद प्रशासन ने 2 से अधिक लाइसेंसी शस्त्र को 13 दिसंबर तक निरस्त कर माल खाना या पुलिस थाने अथवा शस्त्र दुकानों पर जमा कराने की मोहलत दी है।

हरदोई के सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर ने कहा कि तीन शस्त्र लाइसेंस धारकों को 13 दिसम्बर तक तीसरा शस्त्र लाइसेंस सरेंडर करना होगा। उन्होंने कहा कि शासन के आदेशानुसार आयुध (संशोधन) अधिनियम के अन्तर्गत जनपद में जिन लाइसेंस धारकों के पास 03 शस्त्र लाइसेंस हैं, वे अपना तीसरे शस्त्र को 13 दिसम्बर 2020 के पूर्व जमा या सरेण्डर करें अन्यथा 13 दिसम्बर 2020 के बाद समस्त जिम्मेदारी लाइसेंस धारक की होगी।

निशानेबाजी से जुड़े लोगों को ही है छूट
लखनऊ के प्रभारी शस्त्र अनुभाग व सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर के बाद सिर्फ निशानेबाजी से जुड़े खिलाड़ियों को छोड़कर कोई भी एक लाइसेंस पर दो से अधिक शस्त्र नहीं रख सकेगा। तय मियाद के बाद अतिरिक्त हथियार सरेंडर न करने वालों के तीसरे शस्त्र को अवैध मानते हुए सीधे कार्रवाई शुरू की जाएगी। ऐसे लोगों को शस्त्र तो जब्त होगा ही मुकदमे की कार्यवाही भी की जाएगी।

लखनवाइट्स नहीं छोड़ पा रहे तीसरे शस्त्र लाइसेंस का मोह
शासन के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर के बाद एक ही लाइसेंस पर दो से अधिक शस्त्र रखना अवैध माना जाएगा, बावजूद लाइसेंस धारक तीसरे शस्त्र का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद अभी तक 700 से अधिक लोगों ने अतिरिक्त शस्त्र नहीं जमा कराया है। शस्त्र अनुभाग में करीब 1100 लोग हैं जिनके पास अतिरिक्त शस्त्र है, लेकिन अभी तक करीब 250 लोगों ने ही तीसरे शस्त्र को निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी की है।

यह भी पढ़ें : अब खुद ही अपने मोबाइल से ऐसे निकालें खसरा-खतौनी और जमीन का नक्शा