
आपको इमरजेंसी में दूर किसी दूसरे शहर निकलना हो और ट्रेन में कोई सीट खाली मिले तो रेलवे की तत्काल टिकट की सुविधा आपके यात्रा के लिए किसी संजीवनी बूटी की तरह करती है। रेलवे की तत्काल टिकट स्कीम के तहत आप एक दिन पहले से लेकर ट्रेन चलने के आधे घंटे तक टिकट बुक कर सकते हैं।
आमतौर पर, तत्काल बुकिंग से कंफर्म टिकट मिलने की संभावना होती है, हालांकि त्योहारों और सीजनल भीड़ के दौरान टिकट बुक करना किसी चुनौती से कम नहीं होती। ऐसे मामलों में, यात्रियों का यह सवाल हो सकता है कि क्या वह तत्काल टिकट को कैंसिल करवा सकता है? क्या उसका उसे रिफंड मिलेगा या नहीं।
आपके मन में तत्काल टिकट से संबंधित उठने वाले सभी सवालों के जवाब विस्तार से बता रहे हैं…
सवाल: क्या तत्काल टिकट को कैंसिल करना पॉसिबल है? क्या उसका रिफंड मिलेगा?
जवाब: जी हां, यह संभव है लेकिन इसके लिए कुछ नियम एवं शर्तें हैं। तत्काल टिकट को अन्य टिकटों की तरह कैंसिल करना संभव है, लेकिन इसमें रिफंड की संभावना किसी विशेष परिस्थिति पर निर्भर करती है। रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक तत्काल टिकट बुक करने के बाद यदि यात्री किसी कारण से सफर नहीं करता है, तो टिकट कैंसिल करने पर उसे रिफंड नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें:स्टेज से बोलने में लगता था डर, IIT से पढ़ाई, कलेक्टर बनने के लिए छोड़ी लाखों की सैलरी, पहले IRS बने फिर IAS
रेलवे के निर्देशों के अनुसार, अगर ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा देरी से चलती है और यात्री को कंफर्म तत्काल टिकट मिलता है, तो उसे टिकट कैंसिल करके रिफंड का अधिकार हो सकता है। इसके लिए, यात्री को TDR यानी टिकट डिपॉजिट रसीद लेनी होगी और रेलवे सिर्फ क्लेरिकल चार्जेज काटेगा। यदि ट्रेन का रूट बदल दिया गया है और यात्री उस रूट पर सफर नहीं करना चाहता है, तो भी टिकट कैंसिल करके वह फुल रिफंड क्लेम कर सकता है।
इन सिचुएशन में रेलवे देता है तत्काल टिकट के कैंसिल करने पर रिफंड की सुविधा
तत्काल टिकट के नियम के मुताबिक लिमिटेड नियमों के तहत यात्री को रिफंड मिल सकता है, जैसे कि ट्रेन की देरी और सीट की अनुपलब्धता के कारण तत्काल टिकट कैंसिल करने पर। यदि एक से अधिक व्यक्तियों के लिए बनाए गए ग्रुप तत्काल टिकट या पारिवारिक तत्काल टिकट की कंफर्मेशन में किसी की स्थिति बदल जाती है, तो वे यात्री टिकट कैंसिल करके रिफंड मांग सकता है। हालांकि, टिकट को ट्रेन के चलने से 6 घंटे पहले कैंसिल करना जरुरी होगा।
यह भी पढ़ें:ट्रेन में बैठने के 10 मिनट में नहीं पहुंचे तो कैंसिल हो जाएगी सीट, जान लें नया नियम नहीं तो पछताएंगे
वेटिंग टिकट कैंसिल होने पर ऑटोमैटिक रिफंड का है नियम
वेटिंग टिकट को भी रेलवे ऑटोमैटिक कैंसिल कर देता है। यदि वह कंफर्म नहीं होता है तब। इस व्यवस्था में पूरा पैसा रिफंड नहीं मिलता है। लेकिन, बुकिंग चार्ज अमाउंट काट लिया जाता है। जो कि टिकट मनी का 10% होता है। यह ट्रेन और उसके क्लास पर डिपेंड करता है।
Published on:
02 Jan 2024 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
