25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘The Belgian Waffle’ की ओर दौड़े ग्राहक, चॉकलेटी वैफल्स के लिए ऐसी दीवानगी नहीं देखी होगी आपने

गोमती नगर के बाद लखनऊ के हजरतगंज इलाके में भी चॉकलेटी वैफल्स से लोगों को लुभाने वाली कंपनी 'The Belgian Waffle Co.' की दूसरी फैंचाइजी खुल गई है और पहले ही दिन लोग इसकी तरफ खिंचे चले आए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Dec 14, 2018

Waffles

Waffles

लखनऊ. वैसै तो waffles पूरे देश में एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट व्यंजन हैं, लेकन यूरोप के बैल्जियम देश में खास तौर पर इसका सेवन किया जाता है। वहीं अलग-अलग जगहों में लोकल तौर-तरीके से भी इसे बनाया जाता है। वैफल्स के बारे में हम आपको इतना इसलिए बता रहे हैं क्योंकि भारत में भी इसकी काफी मांग है और देश भर के अलग-अलग राज्यों के बाद राजधानी लखनऊ में भी लोगों में इसके प्रति दीवानगी देखने को मिल रही है।गोमती नगर के बाद लखनऊ के हजरतगंज इलाके में भी चॉकलेटी वैफल्स से लोगों को लुभाने वाली कंपनी 'The Belgian Waffle Co.' की दूसरी फैंचाइजी खुल गई है और पहले ही दिन लोग इसकी तरफ खिंचे चले आए।

Waffles IMAGE CREDIT: Patrika

कहॉ है 'The Belgian Waffle Co.'-

वैफल्स का अब राजधानी लखनऊ में एक नया ठिकाना है। शुक्रवार को हजरतगंज, नवल किशोर रोड पर 'The Belgian Waffle Co.' नाम का दूसरा आउटलेट खुला है। यहां के व्यंजनों को आपने पहले कभी नहीं चखा होगा। शुक्रवार को इसकी ओपनिंग हुई और इनके मालिक रोहित से हमारी मुलाकात हुई। ओपनिंग में धमाकेदार ऑफर देने की वजह से ग्राहकों को यहां तांता लगा हुआ था, जिस कारण वो काफी व्यस्त भी दिखे। दरअसल पहले दिन होने के कारण उन्होंने मेन्यू के सभी व्यंजनों पर 50 प्रतिक्षत का डिस्काउंट दे रखा था। यह देख हजरतगंज व आसपास के इलाके के कई लोग 'The Belgian Waffle Co.' की ओर दौड़ पड़े और ऑफर का फायदा उठाया।

Waffles IMAGE CREDIT: Patrika

क्या है मैन्यू में-

मैन्यू की बात करें यहां पर आपको ढ़ेरों वारयटी मिलती है। आईसक्रीम स्पेशल वैफल्स, चॉकलेट वैफल्स, शेक्स, यह सब आपको अलग-अलग व मन चाहे फ्लेवर्स में उपलब्ध हैं। यह सभी चीजें आपके सामने बनती हैं तो हेल्थ कॉन्शियस लोग साफ-सफाई और खाने की क्वालिटी के प्रति बेफिक्र हो सकते हैं। रेट भी ज्यादा न होने के चलते ये पॉकेट फ्रेंडली भी साबित होते हैं।

Waffles IMAGE CREDIT: Parika

यहां पर भी हैं 'The Belgian Waffle Co.' के आउटलेट-

हजरतगंज से पहले लखनऊ के गोमतीनगर पत्रकारपुरण 'The Belgian Waffle Co.' अपने टेस्टी स्नैक्स से लोगों को अपना दीवाना बना चुका है। वहीं महाराष्ट, आंध्रप्रदेश, बिहार, असाम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरयाणा, झारखंड, कर्नाटका, केरल, मेघालय, पंजाब, मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में इसके आटलेट हैं जिससे 'The Belgian Waffle Co.' अपना जलवा बिखेर चुका है।