बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने खांसी में लिए जाने वाले सिरप के मिश्रण
समेत ऐसी करीब 344 दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है, जिनमें दो या अधिक
दवाओं का निश्चित मात्रा में मिश्रण होता है। कहा गया है कि इससे सेहत को
जोखिम है, जबकि इसके सुरक्षित विकल्प मौजूद हैं।