26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD warning:मार्च की गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, लोग हो जाएंगे बेचैन, आईएमडी ने चेताया

IMD warning:जलवायु परिवर्तन का असर जनवरी-फरवरी में साफ तौर पर देखने को मिला है। मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि इस साल मार्च में मई-जून जैसी गर्मी पड़ सकती है। मार्च के महीने की गर्मी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 14, 2025

Heat in March may break all previous records

इस साल मार्च महीने की गर्मी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है

IMD warning:मौसम तेजी से परिवर्तित हो रहा है। उत्तराखंड में जनवरी का महीना सामान्य से अधिक गर्म रहा। बारिश नहीं होने के कारण चारों ओर सूखे जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। राज्य के कई स्थानों पर तापमान 28 डिग्री से भी ऊपर पहुंच चुका है। इसी बीच आईमडी ने आशंका जताई है कि मार्च का महीना उम्मीद से अधिक गर्म रहेगा। मार्च के महीने में लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है। राज्य में ठंड के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के कारण ये हालात पैदा हुए हैं। इस साल जाड़ों में काफी कम बारिश हुई है। राज्य में बर्फबारी का दायरा भी बेहद सिकुड़ चुका है। इसी के चलते मौसम लगातार गर्म हो रहा है। इसका असर आने वाले दिनों में साफ तौर पर देखने को मिलेगा। पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह के मुताबिक इस साल सर्दियों में तीन पश्चिमी विक्षोभ आए, लेकिन तीनों ही बेअसर रहे। आखिरी पश्चिमी विक्षोभ का असर भी एक-दो दिन में समाप्त हो जाएगा।

मार्च में 40 डिग्री पहुंच सकता है पारा

उत्तराखंड में 20 फरवरी के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जाहिर की है। हाल फिलहाल में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि 16 और 17 फरवरी को राज्य के पांच जिलों में हल्की से हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। हल्की बारिश बदलते मौसम को संतुलित करने में नाकाफी साबित हो सकती है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ते ही जाएगी। फरवरी आखिर तक राज्य में 28 डिग्री तापमान पहुंचने के आसार हैं। ऐसे में मौसम यह संकेत दे रहा है कि मार्च में गर्मी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फरवरी में 27-28 डिग्री तक चल रहा पारा मार्च महीने में 38-40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें- पटाखों के शोर से डॉगी के छह बच्चों की मौत, आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

यूपी में तीन साल का टूट सकता है रिकॉर्ड

यूपी के कानपुर में बुधवार को दिन का पारा 28.2 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। दोनों ही सामान्य से अधिक हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार गर्मी का पिछले तीन साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। मौसम को लेकर जारी चेतावनी में कहा गया है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च की शुरुआत में तापमान इतना बढ़ चुका होगा कि लोग बेचैन होने लगेंगे। फरवरी में बारिश भी सामान्य से 20 प्रतिशत कम रही है। वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश की कमी से हवा में नमी तेजी से घटेगी और तापमान में तेजी से उछाल देखने को मिलेगा।