
IPS transfers:सरकार ने बुधवार रात पांच आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली ने देर रात ये आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा से सीसीटीएनएस और दूरसंचार वापस ले लिया है। वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाया गया है। वहीं एपी अंशुमान को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ सीसीटीएनएस और दूरसंचार की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गढ़वाल के आईजी करन सिंह नगन्याल को आईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे राजीव स्वरूप को गढ़वाल का नया आईजी बनाया गया है।
उत्तराखंड में तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। कुछ दिन पूर्व ही सरकार ने करीब 17 आईएएस अफसरों के भी तबादले किए थे। वहीं दो दिन पहले सरकार ने 23 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे। उस लिस्ट में कई जिलों के एडीएम और एसडीएम भी शामिल थे। इधर, बुधवार रात एक साथ पांच वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी हुए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और तबादले सरकार की ओर से किए जा सकते हैं।
Updated on:
12 Dec 2024 07:39 am
Published on:
12 Dec 2024 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
