
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया (टीटीएफआई) के नवनियुक्त महासचिव अरुण कुमार बनर्जी का लखनऊ स्थित यूपी टी टी ए काम्प्लेक्स में भव्य स्वागत किया गया। अरुण बनर्जी उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के सचिव हैं। इससे पहले वह भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश के प्रभात चतुर्वेदी 2013 से 17 तक टीटीएफआई के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके बाद अरुण बनर्जी टीटीएफआई में इतने बड़े पद पहुंचने वाले राज्य के दूसरे पदाधिकारी हैं। अरुण कुमार बनर्जी उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ से पहले व्यक्ति हैं जिन्हें महासचिव बनने का सम्मान प्राप्त हुआ है।
टीटीएफआई का महासचिव चुने जाने पर लखनऊ टेबल टेनिस एसोसिएशन ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। लखनऊ पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर यूपी टी टी ए के उपाध्यक्ष कुमार विनीत (PCS), पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ियों समेत, बंगाली क्लब, रबीन्द्र पल्ली समिति समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से किया गया, जिसमें पराग अग्रवाल व अमित सिंह का बडा योगदान रहा।
Updated on:
27 Feb 2021 07:44 pm
Published on:
27 Feb 2021 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
