
जुलाई में पड़ रहे हैं दो ग्रहण, जानिए क्या होगा इनका प्रभाव
लखनऊ. इस बार जुलाई का महीना काफी महत्वपूर्ण है। इसी महीने में जहां सावन की शुरुआत होगा तो वहीं इस महीने में ही दो ग्रहण भी दिखेंगे। 13 जुलाई को सूर्य ग्रहण और 27 जुलाई को चंद्रग्रहण लगेगा। लखनऊ के इंदिरानगर के मुंशीपुलिया स्थित हनुमान मंदिर के पूजारी एवं ज्योतिष पंडित अशोक कुमार पांडेय बताते हैं कि इस बार जुलाई के महीने में दो ग्रहण लगेंगे। इनका प्रभाव भी देखने को मिलेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की अमावस्या को सूर्य ग्रहण लगेगा, लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। लेकिन वहीं 27 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा।
जुलाई का महीना काफी महत्पूर्ण है। इसी महीने के 28 जुलाई से सावन की शुरुआत होगी। इस महीने में दो ग्रहण भी लगेंगे। 13 जुलाई को जहां सूर्य ग्रहण लगेगा तो वहीं 27 जुलाई को चंद्रग्रहण लगेगा। जहां सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा तो वहीं 27 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा सबसे बड़ी बात यह है कि यह सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होगा। ज्योतिष पंडित अशोक कुमार पांडेय बताते हैं कि ग्रहण काल के समाप्त होने पर दान पुण्य करना चाहिए इसका विधान है। इस दान पुण्य का लाभ भी मिलता है। ग्रहण काल के समय अन्य ग्रहण नहीं करना चाहिए। ग्रहण के बाद स्नान करके दान पुण्य करना चाहिए इससे अच्छा फल मिलता है।
यह है सूर्यग्रहण का समय
13 जुलाई 2018
भारत में सुबह 7 बजकर 18 मिनट
खत्म होने का समय 8 बजकर 13 मिनट 5 सेकेंड
बता दें कि इस साल कुल पांच ग्रहण पडऩे थे। 31 जनवरी को इस साल का पहला चंद्रग्रहण देखा गया था। 31 जनवरी को साल का पहला चंद्रग्रहण देखा गया था। सबसे बड़ी बात यह थी कि इस चंद्रग्रहण के दौरान 152 साल बाद बहुत ही दुर्लभ संयोग बना था। इस बार सूर्यग्रहण का कुछ राशियों पर मिला जुला असर देखने को मिलेगा। सूर्यग्रहण भारत में तो नहीं दिखेगा पर चंद्रग्रहण भारत में दिखेगा।
Published on:
06 Jul 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
