13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCRB Report: रेप के केस निपटाने में UP बना नंबर 1, जानिए CM ने क्या कहा?

UP News: NCRB ने IPC की धारा-376, महिला अपराध और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों के निस्तारण में यूपी को पूरे देश में पहला स्थान दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Mar 10, 2023

 Disposal of crime against women in UP

प्रतीकात्मक तस्वीर

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है, “सीएम योगी आदित्यनाथ खुद महिला अपराधों समेत प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार मॉनीटरिंग करते रहे हैं। यह नहीं मुख्य सचिव हर माह समीक्षा बैठक करते हैं। डीजीपी भी पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर इन अपराधों को लेकर दिशा-निर्देश जारी करते रहते हैं। ऐसे अपराधों पर नियंत्रण लाने में काफी हद तक सफलता मिली है।”

NCRB यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो ने IPC की धारा-376 महिला अपराध और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों के निस्तारण में यूपी को पूरे देश में पहला स्थान दिया है। 2 महीने के अंदर इन मामलों में दर्ज FIR की जांच प्रक्रिया पूरी करने में प्रदेश का देश में 5वां स्थान रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग की काफी तारीफ की है।

अपराधों पर लगाम लगाने को कहा सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में महिला और बच्चियों संबंधी अपराध को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें पुलिस अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इन अपराधों पर लगाम लगाने को कहा। साथ सी कम समय में आराेपियों को सजा दिलाने की बात कही।

NCRB ने की है पुष्टि
पुलिस अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया, “27 फरवरी 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार IPC की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज 77,044 FIR में से 75,331 मामलों को निस्तारित कर 97.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसकी पुष्टि NCRB ने की है।

उन्होंने सीएम योगी को बताया, “इन मामलों में दूसरे स्थान पर गोवा है, जिसका रेशियो97.30 प्रतिशत है, जबकि तीसरे स्थान पर पुडुचेरी है, इसका रेशियो भी 97.30 है। इन मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन बिहार का रहा है। इसका रेशियो 18.7 प्रतिशत है। इसके बाद मणिपुर का 23.7 प्रतिशत और असम का 35.4 प्रतिशत है।”

भदोही प्रदेश में पहला स्थान किया प्राप्त
बता दें, भदोही जिले में 7 नवंबर से 27 फरवरी के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित कुल 221 मामले दर्ज किए गए हैं। इसे बिना देर किए हुए सभी मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें: लालू यादव के समधी के घर ED की छापेमारी, 5 घंटे से चल रही कार्रवाई

दूसरे स्थान पर श्रावस्ती जिला है, जहां 358 मामले दर्ज किए गए। इसमें से 356 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई। इसका रेशियो 99.44 प्रतिशत है। तीसरे पायदान पर झांसी है। जहां 668 मामले दर्ज किए गए। इसमें से 663 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई। इसका रेशियो 99.25 प्रतिशत है।

विदेशों में प्रदेश की एक अलग छवि बनेगी-सीएम
इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद गृह विभाग के अधिकारियों को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा है। साथ ही लंबित जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “इस संबंध में जब अगली बैठक हो तो इन दोनों बिंदुओं पर प्रदेश देश में पहले पायदान पर होन चाहिए। इससे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रदेश की एक अलग छवि बनेगी।