scriptयूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर बहुत बड़ी अपडेट, सभी छात्र-छात्राएं इस अहम लिस्ट को अभी कर लें चेक | up board exam result date class 10 and 12 result download | Patrika News
लखनऊ

यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर बहुत बड़ी अपडेट, सभी छात्र-छात्राएं इस अहम लिस्ट को अभी कर लें चेक

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है, जो सभी छात्र-छात्राओ को जानना बेहद जरूरी है।…

लखनऊJun 08, 2020 / 01:33 pm

नितिन श्रीवास्तव

यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर बहुत बड़ी अपडेट, इस अहम लिस्ट को अभी कर लें चेक

यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर बहुत बड़ी अपडेट, सभी छात्र-छात्राएं इस अहम लिस्ट को अभी कर लें चेक

लखनऊ. (UPMSP) माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को जारी करने की पूरी तैयारी है। यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा खुद इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है औप निर्धारित तारीख को रिजल्ट जारी होगा। जिसके बाद अब यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओ को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। जो सभी छात्र-छात्राओ को जानना बेहद जरूरी है।
एग्जाम देने का मौका

जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड 2020 में इंटरमीडिएट परीक्षा के जिन छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल एग्जाम छूट गया था, उन्हें दोबारा ये एग्जाम देने का मौका दिया गया है। हालांकि प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख पहले ही घोषित की जा चुकी है। परीक्षा नौ और 10 जून को होगी और इसके लिए परीक्षा केंद्र भी तय कर दिए गए हैं। निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर जाकर छात्र-छात्राओं प्रैक्टिकल एग्जाम दे सकेंगे। वहीं छूटे विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा केंद्र तय कर दिए गए हैं। ऐसे परीक्षार्थी समय से इन परीक्षा केंद्रों पर जाकर अपने छूटे हुए विषय की आसानी से परीक्षा दे सकते हैं।
परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, इटावा, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, औरैया, बलरामपुर समेत कई जिलों में प्रैक्टिकल एग्जाम के सेंटर बनाए गए हैं।

– भूगोल, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के परीक्षार्थी राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर,
– गृह विज्ञान जीजीआईसी सीतापुर,

– 138 संगीत गायन, संगीत वादन नारी शिक्षा निकेतन लखनऊ,

– कंप्यूटर अमीनाबाद इंटर कॉलेज,

– मिलिट्री साइंस बीएनएसडी इंटर कॉलेज कानपुर,

– काष्ठ शिल्प सीएवी इंटर कॉलेज प्रयागराज,
– ग्रंथ शिल्प आमिरुदौला इस्लामिया कॉलेज लखनऊ,

– सिलाई नारी शिक्षा निकेतन, कृषि शस्य विज्ञान भाग प्रथम, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि वनस्पति इंटर भाग एक, कृषि जंतु विज्ञान भाग दो,
कृषि रसायन विज्ञान भाग दो, कृषि पशुपालन भाग दो की परीक्षा राजकीय जुबली लखनऊ में होगी।
– मानव विज्ञान खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, हरजेंद्र नगर, कानपुर,

– खाद एवं फल संरक्षण राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, लखनऊ,ॉ

– पाकशास्त्र महिला ग्राम इंटर कॉलेज, सूबेदारगंज, प्रयागराज,

– परिधान रचना एवं सज्जा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रंगार नगर, लखनऊ,
– धुलाई एवं रंगाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, इटावा,

– बैगिंक एवं कन्फेक्शनरी महिला सेवा सदन, प्रयागराज,

– कताई एवं बुनाई राजकीय कॉलेज, इटावा,

– पुस्तकालय विज्ञान आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गोविंदनगर, कानपुर,
– फोटोग्राफी सेवा समिति विद्या मंदिर, प्रयागराज,

– रेडियो एवं टेलीविजन हालिम मुस्लिम इंटर कॉलेज, कानपुर,

– आटोमोबाइल सेवा समिति विद्या मंदिर, प्रयागराज,

– फसल सुरक्षा बैसवारा इंटर कॉलेज, लालगंज, रायबरेली,
– बैकिंग राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, लखनऊ,

– सहकारिता सुंदर सिंह इंटर कॉलेज, रामगढ़,

– टंकण हिंदी डीएवी इंटर कॉलेज, लखनऊ।

यह भी पढ़ें

27 जून को आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, हो गया ऐलान

Home / Lucknow / यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर बहुत बड़ी अपडेट, सभी छात्र-छात्राएं इस अहम लिस्ट को अभी कर लें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो