7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP By Election 2024: उपचुनाव में जारी है सपा-भाजपा का पोस्टर वॉर, दिवाली पर दिखा सपा का नया पोस्टर   

UP By Election 2024: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। दिवाली पर समाजवादी पार्टी का नया पोस्टर सामने आया है। इसमें उपचुनाव को लेकर जीत के दावे का मैसेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Nov 01, 2024

UP By Election 2024

UP By Election 2024

UP By Election 2024: प्रदेश में सीएम योगी के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सपा, बसपा समेत प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियों ने अपने बयान दिए हैं। भाजपा सर्मथक कई जगहों पर योगी के इस बयान का पोस्टर भी लगाए हैं। भाजपा के इस पोस्टर के जवाब में अपना नया पोस्टर लगाया है।

क्या है सपा का पोस्टर ? 

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बयान के बाद सपा ने अपना पोस्टर जारी किया है। पोस्टर पर ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि सपा का ये पोस्टर मुख्यमंत्री के बयान के बयान का जवाब है। सपा के इस पोस्टर पर अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लगाया गया है।

भाजपा समर्थकों ने लगाए पोस्टर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर भी कई जगह लगाए गए हैं। प्रदेश में भाजपा समर्थकों ने योगी आदित्यनाथ के तस्वीर के साथ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के कई जगह पोस्टर लगाए। निषाद पार्टी भी इसमें पीछे नहीं रही। उन्होंने ‘2027 का नारा निषाद है सहारा’ के नारे के साथ जनता को दिवाली की बधाई दी।

यह भी पढ़ें: UP By Election 2024: खैर विधानसभा में भाजपा का दबदबा, सपा-बसपा के लिए कठिन मुकाबला

वोटरों को रिझाने का प्रयास

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा-सपा आमने-सामने है। ऐसे में दोनों पार्टियां अपने वोटरों को रिझाने के अथक प्रयास में लगी हुई हैं। निषाद पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन होने से पोस्टर वॉर में भी भाजपा को बल मिल रहा है।