
लखनऊ. निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज 1.29 करोड़ मतदाता 24 हजार 622 उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला करेंगे। 25 जिलों के 189 निकायों में मतदान शुरू हो चुका है। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 6 नगर निगम (लखनऊ, अलीगढ़ , इलाहाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद और मथुरा ) और 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी सरकार में मंत्री अनुपमा जायसवाल, सिद्धार्थनाथ सिंह और नंदगोपाल नंदी समेत दर्जनों दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
राजनाथ सिंह ने किया मताधिकार का प्रयोग
केंद्रीय मंत्रीय राजनाथ सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाहर निकले राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से कोई बात नहीं की।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्नी के साथ इलाहाबाद में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों को जीतेगी भाजपा, नगर पंचायतों, नगरपालिका में भी भाजपा को मिलेगी बड़ी जीत।
सुरेश खन्ना ने भी किया मतदान
शाहजहांपुर में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मतदान। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में BJP की सपा से टक्कर है।
मतदान वोट
राजधानी के सरोजनीगर नगर वार्ड नं 14 पर EVM खऱाब, EVM में ख़राबी के चलते मतदान रुका। वार्ड 14 के बूथ न 254 और 255 पर मतदान रुका
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 6 नगर निगम (लखनऊ, अलीगढ़, इलाहाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद और मथुरा ) और 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायतों के लिए मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर पहुंचना शुरू कर दिया है। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो चुका है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को संपन्न हुआ था।
इन 25 जिलों में मतदान शुरू
लखनऊ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी, भदोही।
यहां इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
निकाय चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ में राजनाथ सिंह, रामपुर में आजम खान और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी , इटावा-मैनपुरी में अखिलेश व मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव, अलीगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे संदीप सिंह, सुल्तानपुर से भाजपा सांसद वरुण गांधी, इलाहाबाद से मंत्री नंदगोपाल नंदी (उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता प्रत्याशी हैं) और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और बहराइच से मंत्री अनुपमा जायसवाल समेत तमाम दिग्गजों की प्रतिष्टा दांव पर लगी है।
100 साल बाद लखनऊ में मिलेगी महिला मेयर
इस बार के निकाय चुनाव में लखनऊ इतिहास रचने जा रहा है। 100 सालों में ऐसा पहली बार होगा, जब लखनऊ में कोई महिला मेयर पद पर आसीन होगी। पहली बार लखनऊ की मेयर सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है। बता दें कि1916 में नगरपालिका अधिनियम एक्ट बनने के बाद पहली बार 1917 में इस सीट पर भारतीय महापौर चुने गए थे। तब से लेकर अब 18 महापौर इस कुर्सी पर बैठ चुके हैं।
सुरक्षा-व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके
दूसरे चरण में कुल 4,056 पोलिंग बूथ सेन्टर और 13,776 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था के लेकर एकदम मुस्तैद है। निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 28 पुलिस उपाधीक्षक, 476 निरीक्षक, 8,579 उपनिरीक्षक, 4,739 मुख्य आरक्षी, 43,819 आरक्षी, 34 कंपनी सी.ए.पी.एफ. , 91 कंपनी पी.ए.सी. और 45,061 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।
Updated on:
26 Nov 2017 10:02 am
Published on:
26 Nov 2017 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
