12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Update : यूपी में 24 घंटे में 14 नये केस, 21 जिले कोरोना मुक्त

Corona Vaccination Update- उत्तर प्रदेश में सात करोड़ से अधिक लोगों का हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 30, 2021

UP Corona Update 14 New corona case in 24 hours


लखनऊ. Corona Update- उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14 नये मामले मिले, जबकि 37 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान 24 घंटे में कोरोना टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला, जबकि मात्र 12 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इस दौरान 02 लाख 19 हजार 229 कोविड सैम्पल की जांच की गई। सूबे में अब तक 07 करोड़ 19 लाख 57 हजार 964 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 07 करोड़ 04 लाख के पार हो चुका है। अब तक 05 करोड़ 91 लाख से अधिक लोगों ने टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। वहीं, कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 300 से कम यानी 265 रह गई है। वहीं, प्रदेश के 21 जिलों में एक भी कोरोना का एक भी सक्रिय केस नहीं है। यूपी में कोरोना की रिवकवरी दर 98.6 फीसदी और दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% है।

कोरोना मुक्त जिले
कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक, प्रदेश के 21 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। जनपद अलीगढ़, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बिजनौर, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, उन्नाव और कानपुर नगर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

यह भी पढ़ें : जौनपुर का माधौपट्टी गांव, हर घर में पैदा होते हैं IAS-PCS