
Kapil Sibal
लखनऊ. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने उनसे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को पार्टी से निकालने की मांग की है। राजधानी में डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अमेठी से सांसद हैं, उन्हें आना चाहिए। ये अलग बात है कि वे कभी-कभी अमेठी घूमने के लिए आते हैं, लेकिन इस बार कपिल सिब्बल को पार्टी से निकालकर आएं।
तो कपिल सिब्बल को पार्टी से निकालकर आएं-
दिनेश शर्मा ने ईवीएम के मुद्दे को लेकर कहा कि चुनाव आयोग ने ईवीएम सही ठहराया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तीन राज्यों में चुनाव जीतकर आए तो आपने ईवीएम को खराब नहीं बताया। आपने तब कहा कि यह जनता का आदेश है। आप हार जाएं तो ईवीएम खराब है। देश का एक राजनेता कपिल सिब्बल इंग्लैंड में जाकर लोकतांत्रिक परंपराओं का उपहास उड़ाते हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को, जो अपने ही देश की इज्जत को मिट्टी में मिलाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आपका कोई मतभेद है तो बैठो, खूब चिल्लाओ। संसद से लेकर विधानसभा तक कहीं भी बोलो, मगर देश में बोलो। आप दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि भारत की जो 135 करोड़ जनता है, वो बेईमान है। उसने वोट नहीं दिया है, वोट ईवीएम ने दिया है। उन्होंने कहा कि मैं तो कहूंगा कि राहुल गांधी अमेठी आ रहे हैं, तो कपिल सिब्बल को पार्टी से निकालकर आएं।
कोलकता में गठबंधन रैली पर साधा निशाना-
डिप्टी सीएम ने कि जहां तक राजनीतिक सरगर्मी की बात है, तो आपने बंगाल में देखा, वहां जो भी आए थे, उनमें व्यक्तिगत समानता नहीं थी। उनके लिए सिर्फ एक ही मुद्दा है और वह है देश में मोदी जी को दोबारा पीएम न बनने देना। ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी जी ने 135 विकास के कार्य किए हैं। किसानों के लिए हमने निचले स्तर तक काम कर दिया है। ये घबराहट है। इस समागम में केवल मोदी जी को लेकर भड़ास निकाली गई है।
Published on:
22 Jan 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
