25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP OBC Scholarship : अब 50% पर ओबीसी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने किया ऐलान

UP OBC Scholorship Rule : अब 50 फ़ीसदी से अधिक अंक पाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Aug 02, 2018

lucknow

अब 50% पर ओबीसी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने किया ऐलान

लखनऊ. अब 50 फ़ीसदी से अधिक अंक पाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस वर्ष फीस की भरपाई की सुविधा 50 फीसदी से ऊपर के अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को दी जाएगी। पहले असुविधा OBC के पात्र बच्चों को 60% अंक के कट ऑफ पर दी गई थी लेकिन अब यह 50 अंक के ऊपर के सभी अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसके लिए 413 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया जाएगा।

छूटे छात्रों की फीस की भी होगी भरपाई

वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह सुविधा ओबीसी के पात्र बच्चों को 60% अंक के कट ऑफ पर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति के जो पात्र विद्यार्थी पूर्व दशम वर्ग व कक्षा 10 पास छात्रों छात्रवृत्ति तथा फीस भरपाई पाने से छूट गए थे उन्हें दी जाने वाली धनराशि का तत्काल भुगतान कराया जाएगा। इसी तरह कक्षा 10 पास छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-2018 में ओबीसी के पात्र विद्यार्थियों को भुगतान नहीं हो पाया था उन्हें दी जाने वाली फीस भरपाई अगले 1 माह में करा दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने 85 करोड़ रु. तत्काल जारी करने के निर्देश दिए हैं।

अनुसूचित जाति के छात्रों की भी मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि 2018-19 में अनुसूचित जाति के सभी पात्र उत्तीर्ण छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा दी जाएगी। सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति दो किस्तों में 2 अक्टूबर को और 26 जनवरी को वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केवल शिक्षण शुल्क की भरपाई तक सीमित नहीं रखी जाएगी बल्कि सभी तरह की अनिवार्य फीस को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वित्तीय वर्ष 2017-18 में वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में 11 गुना अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान कर लगभग 7 गुना से भी अधिक छात्रों को इस योजना का लाभ दिया गया। कक्षा दस पास छात्रों को शुल्क भरपाई योजना में भी मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बेहतर उपलब्धियां रही हैं। वित्तीय वर्ष 2015-16 में सपा सरकार के कार्यकाल में मात्र 22 लाख 82 हजार छात्रों को 2206 करोड़ रुपये बांटे गए थे। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 30 लाख 81 हजार छात्रों को 2346 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2017-18 में 33 लाख 90 हजार बच्चों को 2607 करोड़ रुपये बांटे गए।