5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा ने ठेले वाले को जड़ा थप्पड़, वीडियो शेयर कर अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

UP Police Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दरोगा ने एक ठेले वाले को जोरदार तमाचा जड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Mar 25, 2023

दरोगा ने ठेले वाले को जड़ा थप्पड़, वीडियो शेयर कर अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ( बाएं ) थप्पड़ मारता दरोगा ( दाएं )

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दरोगा का एक ठेले वाले को कई थप्पड़ जड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। अब इस वायरल वीडियो के सहारे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

वीडियो शेयर कर सपा चीफ ने किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर हुए ट्वीट किया कि, 'देखो उप्र पुलिस का सरेआम अत्याचार, सत्ताधारी जिसे कहते हैं अमृत-काल, क्या यही है उप्र में ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस का प्रमाण।'

यूपी पुलिस ने अखिलेश यादव के ट्वीट का दिया जवाब
सपा सुप्रीमो के इस ट्वीट के जवाब में लखनऊ पुलिस ने रिप्लाई कमेंट करते हुए कहा कि, शनिवार रात ढाई बजे तक चौराहे पर ठेले अनधिकृत तरीके से खड़े थे, जिसकी सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां से ठेलों को हटाया। पुलिस ने बताया कि एक ठेलेवाले से अमर्यादित व्यवहार के लिए दरोगा की पहचान की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ के इस चौराहे का मामला
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे के पास और सड़के पर देर रात तक ठेले लगे रहते हैं, जिस वजह से यहां कई बार ट्रैफिक जाम लग जाता है. शुक्रवार देर रात कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। किसी ने पुलिस कंट्रोल रुम में चौराहे पर कई सारे ठेले खड़े होने की जानकारी दी। जिसके बाद नाइट मोबाइल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसी बीच एक दरोगा ने एक ठेले वाले को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।


यह भी पढ़ें: बांदा में दारूबाज बंदर ने मचाया कहर, लोगों की बोतल छीन गटक जाता है पूरी शराब

सोशल मीडिया पर लोगों ने यूपी पुलिस को जमकर लथाड़ा
इस वीडियो को देखने बाद लोग पुलिस के इस रवैया पर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा अमानवीय ढंग से ठेलेवाले को थप्पड़ जड़ रहा है। थप्पड़ खाने वाले व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के सामने बार-बार हांथ जोड़ रहा है। लोग कह रहे हैं कि जिस संविधान की शपथ लेकर यह दरोगा बना होगा, अब उसकी धज्जियां उड़ा रहा है।


यह भी पढ़ें: मै जिसको चाहती हूं …बॉयफ्रेंड से शादी के लिए प्रेमिका ने पुलिस से मांगी मदद, वीडियो हुआ वायरल