लखनऊ

UP Rain: मानसून की बदली चाल, इन जिलों में 4 दिन भीषण बारिश से बदलेंगे हालात, यहां वज्रपात की संभावना, IMD अलर्ट

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार तेज हो गई है। कई जिलों में तेज आंधी के साथ भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अगले 4 दिनों में 22 जिले वज्रपात की श्रेणी में रखे गए हैं।

2 min read
Aug 16, 2023
Weather Update in UP

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार तेज हो गई है। कई जिलों में तेज आंधी के साथ भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अगले 4 दिनों में 22 जिले वज्रपात की श्रेणी में रखे गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो 17 और 19 अगस्त तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में भीषण बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है। आइए जानते हैं अगले 4 दिनों में कहां बारिश और कहां वज्रपात की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में आज यानी 16 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दोनों हिस्सों में एक-दो जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वही गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार है। मौसम विभाग की मानें तो 19 अगस्त तक पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी की कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश का भी अनुमान है।

आज इन जिलों में जारी किया गया बारिश का अलर्ट
यूपी मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान के सामान्य बने रहने की उम्मीद है और 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।इसके अलावा आज प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर, पीलीभीत, रायबरेली, मथुरा, प्रतापगढ़, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, हाथरस, इटावा, नोयडा, गाजियाबाद, मेरठ और उन्नाव में बारिश की संभावना है। महाराजगंज, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीर नगर, बलरामपुर और कुशीनगर में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। फिलहाल अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी।

19 अगस्त तक यहां भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
यूपी मौसम विभाग की मानें तो 16 अगस्त को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा और फिरोजाबाद में इस दिन बिजली गिर सकती है। बाकी इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर व उसके आसपास इलाकों में भी मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकता है।वही 17 और 18 अगस्त के दिन भी पूर्वी यूपी में ज्यादा जगह बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में भी कई जगह गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश हो सकती है।

Updated on:
16 Aug 2023 04:26 pm
Published on:
16 Aug 2023 03:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर