
UP Weather Forecast Heavy Rain for Upcoming Days
लखनऊ. UP Weather Forecast Heavy Rain for Upcoming Days. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश (UP Weather) की चेतावनी जारी की है। 24 घंटे के दौरान पश्चिमी अंचल में कुछ स्थानों पर और पूर्वी इलाकों में छिटपुट तौर पर बारिश होने की आशंका जताई गई है। बुधवार को भी अच्छी बारिश की संभावना है। बृहस्पतिवार के लिए तो ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
यहां हुई बारिश
पश्चिमी यूपी में मानसून सक्रिय है। इस दरम्यान पूर्वी यूपी में कुछेक स्थानों पर और पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर हल्की से लेकर सामान्य वर्षा हुई। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ीं। इस अवधि में सबसे अधिक पांच सेंटीमीटर बारिश बिजनौर में रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बागपत के खखेड़ा, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा, बागपत, मेरठ के सरधना, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना, फिरोजाबाद के जसराना, बागपत के बड़ौत, चित्रकूट के कर्बी में चार-चार, बुलंदशहर के सिकंदराबाद, मुजफ्फरनगर, इटावा, अमरोहा, मिर्जापुर के लालगंज, सोनभद्र के चुर्क, सोनभद्र के घोरावल और लखनऊ में दो-दो सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
Published on:
14 Sept 2021 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
