scriptWeather Alert : यूपी में अभी इतने दिन और होगी बारिश, सीएम योगी ने रद्द की अफसरों की छुट्टियां, स्कूल बंद | up weather forecast rain alert and temperature | Patrika News
लखनऊ

Weather Alert : यूपी में अभी इतने दिन और होगी बारिश, सीएम योगी ने रद्द की अफसरों की छुट्टियां, स्कूल बंद

– बारिश से यूपी में पानी-पानी, अब तक 90 से ज्यादा की मौत, स्कूलों में दो अक्टूबर तक छुट्टी- बारिश के चलते अमेठी के जिलाधिकारी प्रशान्त शर्मा ने दो अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने के दिए निर्देश

लखनऊSep 30, 2019 / 01:47 pm

Hariom Dwivedi

up weather forecast

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।

लखनऊ. बारिश का पानी परेशानी बन गया है। लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। हर तरफ पानी ही पानी है। गंगा सहित राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते अब तक उत्तर प्रदेश में अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बुरा हाल पूर्वांचल का है। हजारों घर जमींदोज हो चुके हैं। किसानों की तैयार खड़ी धान और आलू की फसल चौपट हो रही है। लखनऊ में बारिश के चलते तीन दिन बाद स्कूल खुले हैं, जबकि अमेठी 2 अक्टूबर तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही अफसरों को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। बाढ़ के हालातों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद का अनुरोध किया है।
मौमस विभाग का कहना है कि फिलहाल रिमझिम बारिश के साथ आसमान में बादल यूं ही छाये रहेंगे। विभाग ने आने वाले दिनों में मध्य बिहार, पूर्वी बिहार, उत्तर पूर्वी बिहार एवं दक्षिण पूर्वी बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मौसम की स्थिति सामान्य हो जाएगा, मौमस विभाग ने ऐसी संभावना जताई है। शनिवार को लखनऊ में दिन की शुरुआत बूंदा-बांदी से हुई। सुबह से आसमान में काले-काले बादल छाये हैं। 30 सितंबर को राजधानी में न्यूनतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग से आया बड़ा अलर्ट

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1177631694834171904?ref_src=twsrc%5Etfw
मौसम वैज्ञानिक बोले
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात का प्रभाव बना हुआ है। साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा की वजह से तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा मौसम विभाग पहले ही संभावना जता चुका है कि इस बार अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही सर्दी दस्तक दस्तक दे सकती है। जेपी गुप्ता ने बताया कि सुबह और शाम को हवा में ठंडक बढ़ गई है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा, जिसके चलते लोगों को स्वेटर निकालने पड़ेंगे। गौरतलब है कि अमूमन यूपी में ठंड नवंबर से शुरू होती है, जो फरवरी के आखिर तक जारी रहती है। मौसम के जानकारों का कहना है कि बीते वर्ष भले ही सर्दी देर से शुरू हुई थी, लेकिन इस बार जल्द ही ठंडक अपना अहसास कराना शुरू कर देगी।
सीएम ने दिए निर्देश
प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही अफसरों को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं और कहा है कि अफसर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दौरा करते रहें।
यह भी पढ़ें

अभी कम से 15 दिन और होगी जोरदार बारिश, इस बार टूट जाएगा यह रिकॉर्ड

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1177630064797573125?ref_src=twsrc%5Etfw
बदलते मौसम में रहे अलर्ट
अक्टूबर के पहले हफ्ते में मौसम बदल जाएगा, ऐसा मौसम के जानकारों का मानना है। बदलते मौसम में बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। ऐसे में बेहद सजग रहें। डॉक्टरों का कहना है कि अगर सितंबर की बारिश में आप भीग रहे हैं तो संभव है वायरल फीवर आपको जकड़ ले। ऐसे मौसम में जब भी बाहर निकलें तो आपकी बैग में छाता और रेनकोट होना चाहिए, ताकि आप भीगने से बच सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो