
यूपी में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं। राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। महिला आयोग ने यूपी सरकार को महिला सुरक्षा को लेकर प्रस्ताव भेजा है। आयोग ने सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में कहा है कि यूपी में कोई भी पुरुष टेलर महिलाओं का माप नहीं ले सकेगा। बुटीक में महिलाओं का माप लेने के लिए महिला दर्जी को नियुक्त करना होगा।
यूपी में जिम और योगा सेंटर में भी अब महिला ट्रेनर को रहना होगा। कानपुर हत्याकांड के बाद महिला आयोग ने ये सख्त कदम उठाया है। इसके अलावा सिर्फ महिलाओं के कपड़े बेचने वाले स्टोरों में , पार्लर में महिला का कर्मचारियों को रखा जाएगा। इसके अलावा, कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।
28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनका क्रियान्वयन किया जाना है। इसके तहत कहा गया है कि महिला जिम/योगा सेंटर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए। ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन करना भी जरूरी है। अब आयोग ने सभी जिले के डीएम, कमिश्नर और एसपी को आदेश लागू करने के लिए कहा है।
Published on:
08 Nov 2024 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
