
31 दिसंबर से पहले यूपीआई आईडी यूजर एक काम जरूर कर लें, वरना आपकी आईडी को बंद हो सकती है।
UPI Transactions: यूपीआई पेमेंट का यूज आज कल सभी इस्तेमाल कर रहे हैं। छोटे उम्र से लेकर रिक्शा चलाने वाले तक लोगों ने अब जेब में कैश रखना बंद कर दिया है। सभी लोग अब डिजिटल पेमेंट पर निर्भर हो चुके हैं। अगर पर लेन- देन के लिए फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम या ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा लेते हैं तो इसके लिए यूपीआई आईडी का होना जरूरी है। यूपीआईडी के जरिए हम पैसे का लेन- देने आसानी कर पाते हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि कुछ यूपीआई यूजर्स की ट्रांजेक्शन सर्विस बंद हो सकती है। आइए जानते हैं इसके पीछे कारण क्या है
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने किसी तरह के गलत ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए यूपीआई आईडी की नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक सुरक्षापूर्वक अब लोग लेनदेन कर पाएंगे। इसके तहत लेनदेन गलत यूजर तक नहीं हो सकेगा और इसका कोई गलत इस्तेमाल भी नहीं हो सकेगा।
क्या है नया अपडेट?
31 दिसंबर के बाद कुछ यूजर्स अपना यूपीआई इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस बारे में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा कुछ दिन पहले नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें बताया गया है कि यूपीआई यूजर्स के लिए एक्टिव होना जरूरी है। इसके मुताबिक अगर किसी यूजर ने पिछले 1 साल में किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया है तो उनकी यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा।
ऐसे दोबारा एक्टिव होगी यूपीआई आईडी
अगर आपका यूपीआई आईडी डीएक्टिव हो गया है तो उसको एक्टिव करने के लिए आपको किसी के साथ लेनदेन करना होगा। यूपीआई के जरीय आप ट्रांजेक्शन सर्विस के अलावा भुगतान जैसे- बिल पेमेंट, फोन रिचार्ज, रेंट पे आदि भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे यह काम आपको 31 दिसंबर 2023 से पहले करना होगा। अगर नहीं करेंगे तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के नियम मुताबिक आपकी यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इस कारण अगर आपने भी पिछले एक साल से यूपीआई आईडी से फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो यूपीआई आईडी को तुरंत एक्टिव कर लें।
Updated on:
31 Dec 2023 01:00 pm
Published on:
31 Dec 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
