
Quick Read: दूर होगी गाजीपुर से बनारस और चंदौली की दूरी, जल्द होगी रिंग रोड फेज थ्री की शुरुआत
गाजीपुर-बनारस और चंदौली की दूरी होगी कम
वाराणसी. बिहार समेत कई जिलों को जोड़ने वाला रिंग रोड फेज-थ्री का काम मार्च-2022 तक पूरा हो जाएगा। चिरईगांव ब्लाक से बभनपुरवा तक आठ किलोमीटर सड़क और गंगा में पुल अक्टूबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। आठ किलोमीटर तक करीब 40 फीसद काम पूरा हो चुका है। बचे कामों को तेजी से पूरा करने के लिए रात में भी काम शुरू किए जाएंगे। बारिश से पहले बेस का पूरा करना है जिससे काम में बाधा नहीं पहुंंचे। उधर गंगा उस पार चंदौली में दो आरओबी बनाने का काम चल रहा है। गाजीपुर और बनारस के गंगा इस पार के रहने वालों की दूरी करीब 30 किलोमीटर कम हो जाएगी। चंदौली में दो आरआरबी बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
पति ने पत्नी को बांके से काटा
लखीमपुर खीरी. गुरुवार की रात क्षेत्र के बाछेपारा गांव निवासी कृपाली (50) ने अपनी पत्नी जगरानी (45) की बांके से काटकर हत्या कर दी। पुलिस को ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कृपाली अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 12 बजे कृपाली का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ। कृपाली ने धारदार बांका से पत्नी की गर्दन पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह फरार हो गया। घर व गांव के लोगों को घटना का पता सुबह चल पाया। सूचना पाकर सीओ टीएन दुबे और कोतवाल वीएस पाल मौके पर गए और पूछताछ के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ धौरहरा व कोतवाल धौरहरा ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से फिंगर प्रिंट उठाये हैं।
फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
गोरखपुर. कैंपियरगंज इलाके के मोहम्मदपुर निवासी जगदीश निषाद की पत्नी संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिवार का कहना है कि उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है, लेकिन मृतका के पिता ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। ससुराल वालों के मुताबिक रात में खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चली गई थी। अगली सुबह कमरे में छत के कुंडे में फंसे लटकता उनका शव मिला। महराजगंज जिले के दुर्गापुर अदरौना निवासी संजना के पिता चीनक का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए बेटी का उत्पीड़न कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर संजना की हत्या कर उन्होंने शव को फंदे से लटकाया है। संजना की डेढ़ वर्ष की एक बेटी है। पिता ने पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या की तहरीर दी है। थानेदार नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यूपी रोडवेज की जनरथ एसी सेवा बंद
कानपुर. कोरोना काल में यात्रियों की कमी से रोडवेज को हो रहे नुकसान व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जनरथ बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। हालात बेहतर होने तथा यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों को दोबारा शुरू किया जाएगा। फिलहाल 65 बसों को डिपो में खड़ा कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंतरराज्यीय बस सेवा बंद हो चुकी है। यात्रियों की कमी की वजह से राज्य के अंदर भी सीमित संख्या में बसों का संचालन हो रहा है। दिल्ली, गुजरात व महाराष्ट्र से प्रवासियों के लौटने और नियमित यात्रियों के आवागम से पिछले महीने के पहले पखवारे तक रोडवेज बसों में भीड़ उमड़ रही थी। पहले साप्ताहिक बंदी, फिर कोरोना कर्फ्यू शुरू होने से नियमित यात्रियों की संख्या न के बराबर हो गई। ऐसे में रोडवेज बसों में यात्रियों की कमी हो गई। यात्री न मिलने से कानपुर परिक्षेत्र में 687 में सिर्फ 325 बसों का संचालन हो रहा है। रोडवेज की एसी जनरथ बस सेवा पूरी तरह बंद हो गई है।
प्रेमी युगल ने गोमती में लगाई छलांग
अमेठी. लखनऊ के चौक इलाके में स्थित पक्के पुल पर शुक्रवार शाम एक प्रेमी युगल ने हाथ को दुपट्टे से बांधा और गोमती में छलांग लगा दी। सूचना पर रूमी गेट पुलिस चौकी इंचार्ज पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, अमेठी के संग्रामपुर निवासी पंकज मिश्रा (22) का घर के निकट की रहने वाली 20 वर्षीय युवती से कुछ वक्त से प्रेम प्रसंग से चल रहा था। घरवालों ने विरोध किया तो हफ्ताभर पहले दोनों भाग निकले। रूमी गेट चौकी इंचार्ज ज्ञानेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम प्रेमी युगल पक्के पुल पर गए और एक-दूसरे के हाथ को दुपट्टे से बांधकर गोमती में छलांग लगा दी। सिपाहियों के साथ पहुंचे ज्ञानेश ने गोताखोरों की मदद से दोनों को निकलवाकर ट्रॉमा सेंटर ले गए। कुछ देर बाद युवती को होश आया और उसने पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस ने दोनों के घरवालों को सूचना दे दी है। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।
Published on:
29 May 2021 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
