scriptअसली प्यार तो ब्रेक अप के बाद ही होता है.. | Valentine Day 2019 special poem | Patrika News
लखनऊ

असली प्यार तो ब्रेक अप के बाद ही होता है..

वैलेन्टाइन डे पर पढ़े – असली प्यार तो ब्रेक अप के बाद ही होता है..

लखनऊFeb 14, 2019 / 02:08 pm

Ruchi Sharma

Valentine Day 2019 special poem

असली प्यार तो ब्रेक अप के बाद ही होता है..

लखनऊ. व्यवस्था पर गम्भीर कटाक्ष करने वाले पंकज प्रसून जब प्रेम पर कलम चलाते हैं तो पाठकों के दिलों में गुदगुदी और शरीर में सिहरन होने लगती है। आज वैलेंटाइन डे पर हर प्यार करने वाले को उनकी यह कविता जरूर पढ़नी चाहिये। ब्रेक अप भी आपको पॉजिटिव लगने लगेगा..

ब्रेक अप के बाद का प्यार

कि जैसे
बारिश के एहसास के लिए तपिश जरूरी है
छाँव के एहसास के लिए धूप जरूरी है
मिलन के एहसास के लिए जुदाई जरूरी है
संभलने के एहसास के लिए गिरना जरूरी है
जुड़ाव के एहसास के लिए टूटना जरूरी है
ठीक वैसे ही
प्यार के एहसास के लिए ब्रेकअप जरूरी है
प्यार का एहसास तो ब्रेक अप के बाद ही होता है
जब हम एक दुसरे को अनफ्रेंड कर देते है
लेकिन प्रोफ़ाइल फोटो से नजरें नही हटतीं
व्हाट्स अप कई बार मैसेज लिखते और मिटाते हैं
लेकिन सेंड नही कर पाते हैं
एक दुसरे की डीपी को ज़ूम करके देखते रहते हैं
हम चुप रहते हैं, एक दूसरे से कुछ नही कहते
लेकिन स्टेट्स बदल बदल बहुत कुछ कह रहे होते हैं
प्यार का एहसास तो ब्रेकअप के बाद ही होता है
जब पार्क की बेंच पर झपकी आ जाती है
और सर को कोई ठिकाना नही मिलता

जब प्लेट में चिली पोटैटो आधा बचा रह जाता है
और वेटर पूछता है -मैडम के आने में देर है क्या
जब लड़की शो रूम में टॉप को लेकर घण्टों उलझी रहती है
और सेल्सबॉय पूछता है -सर होते तो फट से पसन्द आ जाता

पांच रूपये में ‘जोड़ा सलामत रहे’ की दुआ देने वाली बस
स्टॉप की भिखारन पूछती है -साहब जी कतो चलें गें का
प्यार तो ब्रेक अप के बाद ही होता है
जब हम एक दूजे को गालियां देकर प्यार कर रहे होते हैं
जब हम एक दूजे के गिफ्ट जलाकर प्यार कर रहे होते हैं
जब एक दूजे से नफरत करके प्यार कर रहे होते हैं
बड़ा अजीब होता है ये ब्रेकअप
जब हम एक दूजे की यादें मिटाकर याद कर रहे होते हैं
कहते है
प्रेम का धागा टूटने के बाद नही जुड़ता
और जुड़ता है तो गांठ पड़ जाती है
लेकिन
सलीके से लगाई गयी गाँठ
कमजोर घागे को और मजबूत बना देती है
जिसे गाँठ कहा जाता है
यह उमड़ कर घनीभूत हुआ प्यार है
बिखरा प्यार ब्रेक अप के बाद ही सघन होता है

Valentine Day 2019 special poem

Hindi News/ Lucknow / असली प्यार तो ब्रेक अप के बाद ही होता है..

ट्रेंडिंग वीडियो