5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावण को मारने के लिए पहली बार प्रयोग होगा ‘वरुणास्त्र’, सोशल मीडिया पर Video की धूम

देशभर में खुशियों का त्यौहार दशहरा बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। असत्य पर सत्य की जीत को लेकर प्रतिकात्मक रूप से रावण बनाकर उसे जलाया जाता है, वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस बार रावण को भगवान राम विशेष वरुण अस्त्र से मरने का प्लान कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत आज सुबह से ही तेज बारिश के साथ हो चुकी हैं। चौंक गए न, आपने ठीक सुना, इस बार प्रतिकात्मक रावण को भगवान राम द्वारा जलाकर नहीं बल्कि भिगाकर मारा जाएगा। इसको लेकर भगवान ने स्वयं तैयारी सुबह से ही कर ली थी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Oct 05, 2022

Ram Fighting with Ravan on Dussehara

Ram Fighting with Ravan on Dussehara

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रतिकात्मक रावण दहन की तैयारियां पिछले महीने से चल रही थीं, वहीं दशहरे के दिन बुधवार को जहां पूरी दुनिया में रावण की बुराइयों का जलाकर अंत किया जाएगा, तो वहीं राम जन्मभूमि वाले स्थल उत्तर प्रदेश में उसे इस बार भगवान राम की माया के अनुसार वरुणास्त्र यानि पानी से भिगाकर मारने का प्लान है। ऐसा अवसर और माहौल खुद भगवान ने बनाया है, क्योंकि राम भक्तों ने तो तैयारिया तो उसे जलाने की कर रहे थे लेकिन बुधवार को सुबह से ही उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख जिलों में तेज बारिश सुबह से ही हो रही है। जिसमें कानपुर, लखनऊ समेत कुल 23 जिले शामिल हैं, जहां बारिश सुबह से ही हो रही।

यहाँ रावण और उसके परिवार के सभी उत्पाती दानव सुबह से ही बारिश में भीग रहे हैं। जिसे अब प्रभु राम की माया ही कहा जा रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि, ये भगवान राम का वरुणास्त्र ही है, जिससे रावण का अमृत पानी में बहकर समाप्त हो जाएगा और उसका अंत हो जाएगा।

यूपी के लखनऊ, कानपुर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती वाराणसी, फतेहपुर, कौशांबी समेत 23 जिलों में हो रही है। इन जिलों में भी कहीं रावण के पुतले भीग गए हैं, कहीं गिर गए तो कहीं पर प्लास्टिक से कवर करते हुए उसे जलाने के लिए असफल प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जब भगवान राम की माया ने ही उसे इस बार वरुणास्त्र से मारने का प्रबंध कर लिया है, तो अब कौन बचाएगा।

: अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू महासभा ने शुरू की शस्त्र पूजा, असत्य पर विजय को लेकर खुशी