scriptWeather Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश बनी आफत, 62 जिलों में येलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल | Weather Alert: 62 districts in Uttar Pradesh receive heavy rainfall, yellow alert issued | Patrika News
लखनऊ

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश बनी आफत, 62 जिलों में येलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

Heavy Rain Alert: लखनऊ सहित कई जिलों में 4 दिन से हो रही बारिश , कभी पर उमस से राहत है तो कही पर बारिश बनी आफत। मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट

लखनऊAug 25, 2023 / 05:43 am

Ritesh Singh

 Rain Forecast today

Rain Forecast today

UP weather update : लखनऊ मौसम विभाग ने जारी अपने अलर्ट में साफ साफ कहा है कि भारी बारिश की वजह से जहा एक तरफ फायदा होगा वही दूसरी तरफ भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है । इसके लिए सभी को पहले से सतर्क रहने की जरूरत है ।
IMD alert पुराने और जर्जर मकानों से रहे दूर

भारी बारिश की वजह से हरदोई में 4 मौत हुई है जिसकी वजह थी मिट्टी का मकान जो बारिश की धार को सह ना सका और भरभरा कर गिर गया । जिससे कई लोग घायल हुए और कई हमेशा के लिए मौत के आगोश में सो गए। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए चेतावनी जारी की है कि भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए लोग सुरक्षित स्थानों पर रहे । कही पर भी बिजली भी गिर सकती है ।

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा,हाथरस, कासगंज, अयोध्या,अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर,अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बस्ती,संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा,बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर,देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज ,ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर,अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली जिले में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

Hindi News/ Lucknow / Weather Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश बनी आफत, 62 जिलों में येलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो