
यूपी में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है।
Rainfall Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26 अगस्त तक पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम कार्यालय ने अपने अपडेट में कहा कि दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। कूचबिहार 21 अगस्त से और 22 अगस्त को जारी रहेगा।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र कम होता जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश के सुदूर उत्तरी भागों और उससे सटे उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण अभी भी बना हुआ है। यह एक बार फिर ट्रफ रेखा को तलहटी के करीब ले जा रहा है, और इस समय, ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इस प्रकार 22 से 24 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में कुछ तीव्र बारिश की उम्मीद कर सकते हैं। हम इनमें से कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की उम्मीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: तीन वेदर सिस्टम हुए एक्टिव, 24, 25 अगस्त तक होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी किया Alert
यूपी के पश्चिम और दक्षिण हिस्सों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी। आज कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद और मैनपुरी शहरों में बारिश हो सकती है। कल प्रयागराज, लखनऊ और फैजाबाद में बारिश होगी। बिहार राज्य के लिए, पटना, गया, मोतिहारी, सुपौल, भागलपुर, दरभंगा आदि में तीव्र बारिश होगी।
पूर्वोत्तर भारत ही नहीं, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम कार्यालय ने 24 अगस्त के बाद अगले दो दिनों के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि हिमालय की तलहटी, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, पश्चिमी तटों और द्वीपों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इन इलाकों में होगी बारिश
लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, रायबेरली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, जौनपुर , गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबकी, अमेठी, अयोध्या, सीतापुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया में कुछ स्थानों पर बारिश का आशंका है।
वहीं, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरदास नगर, गोरखपुर, गोंडा, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर और आसपास के इलाकों में आज बारिश हो सकती है।
Updated on:
21 Aug 2023 09:31 pm
Published on:
21 Aug 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
