IND vs ENG के बीच रोमांचक मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है। इस स्टेडियम की पिच पर पहले गेंदबाजी करने वालों का बोलबाला रहता है। आइए देखते हैं क्या कह रहे हैं आंकड़े…
आज वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है। भारतीय टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का परफॉरमेंस काफी शानदार रहा है। वहीं, इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। भारत के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पिछले आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस हारने एक मतलब है मैच हारना। आइए जानते हैं ऐसा क्यों?
कैसी खेलती है इकाना की पिच?
IND vs ENG के बीच रोमांचक मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है। लखनऊ के इस मैदान पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। दरअसल, इस मुकाबले से पहले हुए कई मैच में यह देखा गया है कि गेंद बल्ले पर फंसकर आती है। इसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है। बाकी स्टेडियम के पिच के मुकाबले यहां गेंदबाजों की ज्यादा चली है। वहीं, बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 12 वनडे मैचों खेले गए है। इसमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीती है। वहीं, चेज करने वाली टीम ने 9 मैचों में हार का सामना किया है। इसका मतलब यह है कि इकाना स्टेडियम में टॉस का काफी महत्व है।
यह भी पढ़ें: आज लखनऊ का मौसम खराब करेगा मैच का रोमांच! जानें इकाना स्टेडियम की वेदर रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वर्ल्ड कप 2023 का यह मुकाबला इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी से बनी हुई पिच पर खेला जा रहा है। इस मिट्टी की खासियत यह है कि इस पर गति और उछाल के साथ मूवमेंट भी मिलता है। ऐसे में यह तेज गेंदबाजों के मददगार साबित होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, पिच पर थोड़ी घास भी नजर आ रही है जो फास्टर्स को और ज्यादा मदद पहुंचाएगी।