
Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: पुल की रेलिंग तोड़कर नाले में गिरी बस, 29 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
लखनऊ. आज सुबह तड़के एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचा दिया। यह हादसा लखनऊ से गाजियाबाद जा रही बस के आगरा के पास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए झरना नाले में जा गिरने से हुआ। हादसा यमुना एक्सप्रेसवे वे पर हुआ है। अवध डिपो की जनरथ बस बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को पांच का लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही आलाधिकारियों को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिये हैं।
29 लोगों की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली जा रही बस अचानक यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा के थाना एताम्दपुर क्षेत्र के पास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नाले नुमा खाई में जा गिरी। हादसे में 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी शवों को बस से निकाल लिया जा रहा है। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
नींद आने की वजह से हादसा
हादसे के बाद मौके राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ तमाम आला अफसर मौजूद हैं। प्रशासन के मुताबिक जिस नाले में बस गिरी है वहां पानी भरे होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है। हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।
पांच लाख के मुआवजे का ऐलान
वहीं आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को पांच का लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही आलाधिकारियों को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिये हैं। सीएम ने हादसे की जांच के भी निर्देश दिये हैं।
एक बच्ची की भी मौत
वहीं प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 29 मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग जारी है। लोगों के सामान से मृतकों की पहचान करने की कोशि की जा रही है। आपको यह भी बता दें कि आए दिन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे होते रहे हैं।
Updated on:
08 Jul 2019 01:17 pm
Published on:
08 Jul 2019 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
