6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP ASP Transfer: यूपी में फिर हुआ अधिकारियों का ट्रांसफर, 42 एडिशनल एसपी बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

योगी सरकार ने प्रदेश के 42 एडिशनल एसपी के तबादले के आदेश जारी किये हैं। मथुरा में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे मार्तण्ड प्रकाश सिंह को पश्चिमी हरदोई का कार्यभार दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 09, 2023

yogi government Transfer to 42 additional ASP in UP see full list

योगी सरकार ने 42 ASP अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। योगी सरकार ने प्रदेश के 42 एडिशनल एसपी के तबादले के आदेश जारी किये हैं. यूपी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई सूची में हरदोई, लखनऊ, आगरा, सीतापुर, बिजनौर, देवरिया, शामली, बरेली, शाहजहाँपुर, मथुरा और मुज़फ्फरनगर जैसे शहरों के नाम शामिल हैं। वहीं, लखनऊ के दो एडिशनल एसपी का भी तबादला कर दिया गया है।

लखनऊ पश्चिम के एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को बाराबंकी स्थानांतरित किया गया है, जबकि लखनऊ पुलिस आयुक्त के स्टाफ ऑफिसर अखिलेश सिंह को उन्नाव स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह उन्नाव में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे अखंड प्रताप सिंह को लखनऊ भेजा गया है।

किस अधिकारी को कहां भेजा गया?
अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार सोनकर को बरेली भेजा गया है। गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को बरेली का अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) बनाया गया है। गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी को शाहजहाँपुर भेजा गया है। डॉ. अरविन्द कुमार को कन्नौज से मथुरा भेजा गया है। संजय राय को अम्बेडकर नगर से प्रतापगढ़, नरेन्द्र प्रताप सिंह को सीतापुर से मुजफ्फरनगर, शशि शेखर सिंह को उन्नाव से संत कबीरनगर, मनीष कुमार मिश्रा को बागपत से गौतमबुद्ध नगर स्थानांतरित किया गया है।

मथुरा में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे मार्तण्ड प्रकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई बनाया गया है। बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सीतापुर बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक बरेली राम मोहन सिंह का तबादला बंदायू कर दिया गया है। संजीव कुमार बाजपेयी को शाहजहाँपुर से बिजनौर भेजा गया है, जबकि आनंद कुमार को मथुरा से गाजियाबाद भेजा गया है।

इसी तरह अजय प्रताप सिंह को बदायूँ से रायबेली, अजय कुमार सिंह को सुल्तानपुर से लखनऊ स्थानांतरित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी की जिम्मेदारी संभाल रहे समर बहादुर को अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल वाराणसी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: 1500 बेटियों की शादी में शामिल होंगे सीएम योगी, आशीर्वाद के साथ देंगे हजारों रुपये का इनाम