8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार का बड़ा कदम, अयोध्या, मेरठ समेत 12 शहरों के लिए जारी होगा फंड, जानें वजह

UP News: यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 12 शहरों के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत, 12 विकास प्राधिकरणों को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया जाने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Dec 09, 2024

Yogi Adityanath

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरों में बढ़ती आवासीय जरूरतों को पूरा करने और नए विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिन विकास प्राधिकरणों के पास अपनी भूमि नहीं है, उन्हें अब मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी। सरकार ने 12 विकास प्राधिकरणों को इस योजना के तहत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।

शासन स्तर पर हुई एक समीक्षा बैठक में यह खुलासा हुआ कि प्रदेश के कई विकास प्राधिकरणों के पास भूमि बैंक नहीं हैं, जिससे वे नई आवासीय योजनाएं लाने में असमर्थ हैं। इनमें अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बस्ती, बुलंदशहर-खुर्जा, रायबरेली, मेरठ, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर और कपिलवस्तु विकास प्राधिकरण शामिल हैं। वहीं, बांदा और मिर्जापुर के पास 1.5 हेक्टेयर से भी कम भूमि बैंक है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की नई पहल, प्रदेश के 3.29 करोड़ बच्चों को होगा फायदा

सरकार का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य शहरों में बढ़ती जनसंख्या के लिए पर्याप्त आवास उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत राज्य सरकार ऐसे प्राधिकरणों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, जिनके पास भूमि नहीं है, ताकि वे नए आवासीय प्रोजेक्ट्स को विकसित कर सकें।