17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल चौपाल में 17 आवेदन आए, 6 का किया निराकरण

महासमुंद. कलेक्टर प्रभात मलिक अधिकारियों की बैठक में समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण और आम जानता की समस्याओं के समाधान और उनके निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को विकासखंड स्तरीय जन चौपाल करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
जल चौपाल में 17 आवेदन आए, 6 का किया निराकरण

जल चौपाल में 17 आवेदन आए, 6 का किया निराकरण

महासमुंद. कलेक्टर प्रभात मलिक अधिकारियों की बैठक में समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण और आम जानता की समस्याओं के समाधान और उनके निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को विकासखंड स्तरीय जन चौपाल करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए थे।
कलेक्टर के निर्देश पर तुरंत अमल करते हुए आज सोमवार को जि़ले के महासमुंद सहित सभी विकासखंडों बाग़बाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में समय सीमा की बैठक और जन चौपाल लगाई गई। जहां आम जन की समस्याओं का समाधान भी हुआ।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं के साथ विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी। योजनाओं से लाभ लेने की प्रक्रिया भी बताई। महासमुंद में जन चौपाल तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने सभी विकासखंड स्तर के अधिकारियों को आम जन से प्राप्त सभी आवेदनों पर समय-सीमा में कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए। पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। उन्होंने मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी ज़रूरी व्यवस्था करने कहा। महासमुंद में आज की इस जन चौपाल में विभागों से संबंधित 17 आवेदन आए। इनमें 6 आवेदनों का निराकरण हुआ। शेष 11 आवेदनों के परीक्षण उपरांत कार्रवाई की जाएगी। जनचौपाल में विभिन्न विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से लाभ उठाने की अपील की।
कलेक्टर विभिन्न विषयों पर की चर्चा
कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मीडिया का फीडबैक महत्वपूर्ण होता है। इससे आम जनता तक योजनाओं और कार्यक्रमों की पहुंच सहजता से हो जाती है।उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों के लिए सबको मिलकर कार्य करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष चुनाव भी होना है। कलेक्टर प्रभात ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।