scriptहरतालिका तीज पर भोलेनाथ को अर्पित करें इन 16 तरह की पत्तियों को, मिलता है विशेष आशीर्वाद | Hartalika Teej 2019: Offer these 16 types of leaves to Bholenath | Patrika News
महासमुंद

हरतालिका तीज पर भोलेनाथ को अर्पित करें इन 16 तरह की पत्तियों को, मिलता है विशेष आशीर्वाद

Hartalika Teej 2019: 16 तरह की पत्तियों को शिवजी (Bholenath) को अर्पित करें मिलता है विशेष आशीर्वाद

महासमुंदAug 27, 2019 / 10:53 am

Bhawna Chaudhary

हरतालिका तीज पर भोलेनाथ को अर्पित करें इन 16 तरह की पत्तियों को, मिलता है विशेष आशीर्वाद

हरतालिका तीज पर भोलेनाथ को अर्पित करें इन 16 तरह की पत्तियों को, मिलता है विशेष आशीर्वाद

हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2019 ) व्रत सबसे कठोर व्रतों में से एक माना जाता है। महिलाएं यह व्रत अखंड सौभाग्य की कामना के लिए करती हैं। ऐसी मान्यता है इस व्रत (Hartalika Teej puja and vrat) को करने से लड़कियों को अपना मनचाहा वर मिलता है। इस व्रत को करने का सबसे कठिन नियम यह है कि महिलाएं पूरे दिन पानी नहीं पीती हैं। महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत पूरा करने के बाद अगले दिन पानी पीती हैं।

मान्यता है की इस पर्व को को पर्यावरण से जोड़कर भी देखा जाता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं सावन के बाद आई नई 16 तरह की पत्तियों को शिवजी (Bholenath) को चढ़ाकर अपने घर में हर प्रकार की वृद्धि का वर मांगती हैं।

हरतालिका तीज व्रत का नियम

– हरतालिका तीज व्रत की पूजा के लिए शंकर-पार्वती और गणेश भगवान की मूर्ति हाथों से बनाते हैं।

– पूजा करते समय एक चौकी रखें और उस चौकी को फूलों से सजाएं। चौकी पर केले के पत्ते भगवान की मूर्ति रखें।

– सुहाग की पिटारी माता पार्वती को चढ़ाएं।

– भगवान शंकर को को धोती और गमछा चढ़ाएं।

– सुहाग सामग्री ब्राह्मणी और ब्राह्मण को दान दें।

– पूजा के बाद कथा सुनें और रात में जागरण करें।

– आरती के बाद सुबह माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं।

– ककड़ी-हलवे का भोग लगाकर व्रत खोलें।

Home / Mahasamund / हरतालिका तीज पर भोलेनाथ को अर्पित करें इन 16 तरह की पत्तियों को, मिलता है विशेष आशीर्वाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो