scriptWeather Update : 22 जुलाई तक ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट, अभी-अभी मौसम विभाग की ओर से आया बड़ा अपडेट | Weather Update: Heavy rain alert till July 22, big update Mahasamund | Patrika News
महासमुंद

Weather Update : 22 जुलाई तक ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट, अभी-अभी मौसम विभाग की ओर से आया बड़ा अपडेट

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात से मानसून पिछले 48 घंटे से सक्रिय है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक आरेंज अलर्ट जारी किया है।

महासमुंदJul 19, 2023 / 02:47 pm

Khyati Parihar

Weather Update: Heavy rain alert till July 22, big update came

Weather Update : 22 जुलाई तक ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट

Weather Update: महासमुंद। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात से मानसून पिछले 48 घंटे से सक्रिय है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक आरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 18 जुलाई को 22.3 मिमी बारिश (Monsoon Update) दर्ज की गई। अब तक 368 मिमी बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग ने अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 18 जुलाई को महासमुंद विकासखंड में 25.3 मिमी, सरायपाली विकासखंड में 24.8 मिमी, बसना में 24 मिमी, पिथौरा में 18.6 मिमी, बागबाहरा में 20.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। एक जून से अब तक (CG Weather) महासमुंद विखं में 523 मिमी, सरायपाली में 365.6, बसना में 275.8, पिथौरा में 365 और बागबाहरा में 312.3 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश महासमुंद विकासखंड में ही हुई है।
यह भी पढ़ें

पूर्णत: नग्न प्रदर्शन का वीडियो किसी ने वायरल किया तो पुलिस लेगी एक्शन, दी सख्त चेतावनी

cg weather update जिले में कुल औसत बारिश 368 मिमी हुई है। मौसम विभाग ने मानसून सामान्य रहने की संभावना जताई है। औसत वर्षा 1192 मिमी होने की संभावना है। कृषि व मौसम वैज्ञानिक दीपांशु मुखर्जी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बना हुआ है। इसके (Weather Alert) अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के क्षेत्रों में (Mahasamund Weather Update) निम्नदबाव का क्षेत्र बनने से बारिश हो रही है। 22 जुलाई तक आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Home / Mahasamund / Weather Update : 22 जुलाई तक ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट, अभी-अभी मौसम विभाग की ओर से आया बड़ा अपडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो