
education news in hindi, education, UPSC Exam, UPSC, IAS Pre Exam, IAS Main Exam, Youtube, Learn with Amar Channel, youngest youtuber, amar swastik, motivational story in hindi, inspirational story in hindi, management mantra, success secrets
तेलंगाना के एक छोटे से कस्बे मनचेरियल में जन्मा 13 साल का बच्चा इन दिनों जमकर यूट्यूब पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। देश का सबसे युवा यूट्यूबर अमर स्वस्तिक आचार्य थोगिती अपने चैनल के माध्यम से यूपीएससी सिविल सेवा के उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी में मदद कर रहा है। उसकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में उसके 1.87 लाख सब्सक्राइबर हैं।
अमर का कहना है कि वह देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए स्वयं आइएएस बनना चाहता है, इसलिए यूपीएससी की तैयारी करने वालों को पढ़ाता है। नौवीं कक्षा के छात्र अमर ने मात्र 10 साल की उम्र में यूट्यूब पर ‘लर्न विद अमर’ नाम का चैनल शुरू किया था। अमर का कहना है कि उसने सारा ज्ञान अपने पिता से लिया है। उसके पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक और जिले में शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हैं। अमर के पसंदीदा विषय गणित और भौतिकी हैं। इसके अलावा उसे ब्रह्मांड विज्ञान में भी रुचि है।
विषय पर शोध में लगते हैं दो सप्ताह
अमर चैनल पर अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान की भी तैयारी कराने की योजना बना रहा है। अमर के मुताबिक चैनल के दर्शक अक्सर किसी प्रश्न पर वीडियो बनाने का अनुरोध करते हैं। इसके लिए वह उस टॉपिक पर दो सप्ताह शोध करता है। उसे सीखता है, अभ्यास करता है और इसके बाद वीडियो बनाता है। अब 10 वर्षीय छोटा भाई अंघ विग्नेश भी अमर के चैनल से जुड़ गए हैं और अब तक 10-13 वीडियो बना चुके हैं।
एटलस से खेलना पसंद
अमर अपने वीडियो में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को एटलस में देशों, स्थानों और नदियों के नाम याद रखने का गुर सिखाता है। अमर ने कहा, ‘कक्षा 5 से मुझे एटलस के साथ खेलना पसंद था। जब मेरे पिता गोवर्धन आचार्य ने मेरी दिलचस्पी देखी तो उन्होंने मुझे भूगोल पढ़ाना शुरू कर दिया। एक दिन जब मैं शिक्षक बन भूगोल पढ़ाने का अभिनय कर रहा था तो मां ने मेरा वीडियो बनाकर उसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया। इस वीडियो को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और तब से मैं लगातार वीडियो बना रहा हूं।’
Published on:
04 Feb 2019 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
