
management mantra, career tips in hindi, business tips in hindi, startup, start up, jobs in india, start up tips
बिजनेस में सफल होने के लिए जरूरी है कि आपमें असफलता से संभलने की स्किल हो। आपने अपने आसपास ऐसे बहुत से सफल बिजनेसमैन को देखा होगा, जिन्होंने कई बाद असफलता का मुंह देखा होगा लेकिन उनके मजबूत इरादों से आज वे सफल लोगों में शामिल हैं। इसलिए एक सफल आंत्रप्रनर बनने के लिए आपको गलतियों से सबक लेने की जरूरत है। अपनी गलतियों को अपनी ताकत बनाएं और नए विजन से साथ फिर से टारगेट अचीव करने में जुट जाएं। यदि एक लीडर के रूप में आपसे कोई गलती होती है तो ऐसे में इन टिप्स की मदद से आप असफलता से जल्दी उभर सकते हैं। इससे आपका कॉन्फिडेंस का लेवल भी बूस्ट होगा, जो कॅरियर ग्रोथ के लिए अहम होता है।
फेल्यर के बारे में सही रखें एटीट्यूड
फेल्यर एक लर्निंग प्रोसेस है लेकिन बहुत से लोग इसे सही तरीके से नहीं देखते हैं। यह सक्सेस के लिए बहुत जरूरी होता है। इसलिए फेल्यर को अपनी एबिलिटी और कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने के रूप में इस्तेमाल करनार चाहिए। असफलता को यह अनुभव आपको बहुत कुछ सीखा सकता है। इससे आपको फिर से अपनी स्किल्स पर विचार करना चाहिए। साथ ही अपनी रणनीति पर भी विचार करें। आपका पॉजिटिव एटीट्यूड ही आपको इस परिस्थिति से बाहर निकालने में सहायक होगा।
अपनी गलतियों को स्वीकार करें
हताश होने की जगह आपको अपनी गलतियों को स्वीकारना चाहिए और तुरंत प्रभाव से उन्हें दूर करने का प्रयास करें। किसी अन्य व्यक्ति पर असफलता का आरोप लगाने के बजाए आपको अपनी रणनीति एक बार दोबारा से विचार करना चाहिए। इससे आपके कलीग्स से रिलेशन भी अच्छे रहेंगे। बिजनेस में सफल होने के लिए यह बहुत जरूरी है कि असफलता की जिम्मेदारी भी आप स्वयं पर लें। इससे एक सबक के रूप में देखें।
सभी की मदद लें
असफल होने के मतलब यह नहीं है कि आप खुद को सभी से अलग कर लें, बल्कि असफलता से उभरने के लिए आपको टीम की मदद लेनी चाहिए और प्रोब्लम सॉल्व करने के लिए सभी के आइडियाज का सम्मान करें। यदि कोई फाइनेंशियल इश्यू है, तो इसमें भी लोगों से शेयर करने पर आपको सही सॉल्यूशन मिल सकता है। अपनी रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए गलतियों से क्षमा मांगे, इससे लोगों में विश्वास बना रहेगा।
मूव करें
एक स्टडी के अनुसार असफलता से संभलने के लिए किसी अन्य फील्ड में भी मूव कर सकते हैं। बहुत से बिजनेस लीडर ऐसे हैं जिन्होंने ने कई तरह के बिजनेस में ट्राई किया और अंत में किसी एक बिजनेस में अपनी खास पहचान बनाई। इसलिए फेल्यर से रिकवर होने के लिए यह भी जरूरी है कि आप किसी अन्य फील्ड या सर्विस पर भी फोकस कर सकते हैं। साथ ही किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले अपनी रुचि का विशेष ध्यान रखें और प्रोडक्ट को खास पहचान दें। इसके अलावा हर परिस्थिति में टीम को मोटिवेट करें। यह किसी भी बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है। फेल्यर से रिकवर होने के लिए मेंटर की भी मदद ले सकते हैं।
Published on:
13 Feb 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
