
Career in Cognitive Science
Career in Cognitive Science: फिलोसॉफी, साइकोलॉजी, न्यूरोसाइंस और इंटेलिजेंस जैसे कई विषयों से बने इंटरडिसिप्लिनरी सब्जेक्ट ‘कॉग्निटिव साइंस’ में इन दिनों कई छात्र पढ़ाई कर कॅरियर बनाने की सोच रहे हैं। डिमांडिंग क्षेत्र होने के नाते इस विषय के बारे में जानकारी होना जरूरी है। आमतौर पर लोगों को कॉग्निटिव साइंस का क्षेत्र साइकोलॉजी से मिलता जुलता लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है। साइकोलॉजी में जहां व्यक्ति के दिमाग और व्यवहार के बारे में समझाने की कोशिश की जाती है। वहीं कॉग्निटिव साइंस में केवल दिमाग और इसके सभी कार्यों को बारीकी समझने की कोशिश करते हैं। ऐसे में व्यक्ति की साइकोलॉजी, न्यूरोसाइंस, भाषा विज्ञान और फिलोसॉफी आदि को समझा जाता है। जानते हैं इस विषय के बारे में-
योग्यता
इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन के लिए न्यूनतम योग्यता विज्ञान संकाय से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। वहीं कॉग्निटिव साइंस में पीजी कोर्स करने के लिए कम से कम ५५ प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन (बीए, बीएससी, बीटेक आदि) होना अनिवार्य है।
कॅरियर की संभावनाएं
कॉग्निटिव साइंटिस्ट बनकर प्रोफेशनल किसी इन्फॉर्मेशन सिस्टम, गवर्नमेंट एजेंसी, एजुकेशनल सर्विसेज आदि में कार्य कर सकता है। प्रोफेशनल कम्प्यूटर रिसोर्स स्पेशलिस्ट, लीगल रिसर्च एनालिस्ट, मार्केटिंग असिस्टेंट, रिसर्च टेक्नीशियन, हैल्थकेयर, प्रोडक्ट डिजाइन, साइकोलॉजी, सॉफ्टवेयर डिजाइन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अकाउंट मैनेजर, टेक्नीकल राइटर, वेब डेवलपर व टीचर के रूप में अपनी पहचान बना सकता है।
अच्छे सैलेरी पैकेज की उम्मीद
विभिन्न और विशिष्ट संस्थानों में इन दिनों ऐसे लोगों मांग बेहद बढ़ गई है जो दिमागी संरचना और इससे जुड़ी बीमारियों का बारीकी से शोध कर सकें। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में इस विषय से जुड़े शोध के लिए फैलोशिप और रिसर्च इंसेंटिव दिया जाता है। इसके अलावा किसी संस्थान में इस क्षेत्र से जुड़ी जॉब के लिए न्यूनतम ४० हजार रुपए प्रतिमाह मिल सकते हैं।
यहां से ले सकते हैं शिक्षा
(i) IIT, गांधीनगर
(ii) IIT, कानपुर
(iii) सेंटर ऑफ बेहवरल एंड कॉग्निटिव साइंस, इलाहाबाद
(iv) सेंटर फॉर न्यूरल एंड कॉग्निटिव साइंस, हैदराबाद
(v) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, बेंगलूरु
(vi) स्कूल ऑफ कॉग्निटिव साइंस, कलकत्ता
Published on:
11 Dec 2019 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
