30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career Tips: जल्दी ग्रोथ पाने के लिए करें ये खास काम

Career Tips: अगर आप वर्कप्लेस पर तेजी से ग्रोथ करना चाहते हैं तो आपको तरक्की का माइंडसेट तैयार करना होगा। अगर आप हमेशा कुछ नया सीखने और बदलाव के लिए तैयार रहेंगे तो आप आगे बढ़ पाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Oct 17, 2019

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, career tips

Startups

Career Tips: अगर आप वर्कप्लेस पर तेजी से ग्रोथ करना चाहते हैं तो आपको तरक्की का माइंडसेट तैयार करना होगा। अगर आप हमेशा कुछ नया सीखने और बदलाव के लिए तैयार रहेंगे तो आप आगे बढ़ पाएंगे। जानते हैं किस तरह से आप ग्रोथ का माइंडसेट तैयार कर सकते हैं-

ये भी पढ़ेः रियल एस्टेट में भी बना सकते है कॅरियर, ऐसे शुरु करें बिना पैसा लगाए बिजनेस

ये भी पढ़ेः रामायण में छिपे हैं मैनेजमेंट के फंड़े, इन्हें आजमाते ही चमक जाएगी किस्मत

बदलाव से सब संभव है
इंसानी दिमाग लगातार विकसित हो सकता है। यह बदलाव और ग्रोथ के लिए तैयार रहता है। आपको फिक्स्ड माइंडसेट को छोडक़र बदलाव के लिए प्रयास करना चाहिए। आपको यकीन करना चाहिए कि इंटेलीजेंस और टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती है। अगर आप नई चीजें सीखने की चाह रखते हैं तो बदलाव को सहजता से स्वीकार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः इस कहानी में छिपा है सफलता का राज, पढ़ कर मिलेगा कामयाब होने का रास्ता

ये भी पढ़ेः CBSE Board Exam: नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, 33% मार्क्स लाने पर हो जाएंगे पास

स्किल्स सीखें
ग्रोथ माइंडसेट होने पर आप इस बात को स्वीकार कर लेते हैं कि आप कोई भी स्किल सीख सकते हैं। लर्निंग के लिए अच्छे इनपुट्स और एक्सपोजर जरूरी है। कुछ भी नया सीखने के लिए सही तरीका, अच्छी आदतें और कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है। अगर इनमें से किसी भी एक चीज का अभाव होगा तो गति धीमी हो जाएगी।

आप किस तरह बोलते हैं
ग्रोथ माइंडसेट की वजह से आपके बोलने का तरीका बदल जाता है। क्या आपकी बातचीत असंभव दिखने वाली बाधाओं के बारे में है या आप नेगेटिव परिस्थितियों के बारे में बात कर रहे हैं? आप चाहें तो रुचिकर चुनौतियों व क्रिएटिव सॉल्यूशन के बारे में भी विचार कर सकते हैं। अपना माइंडसेट बदलने के लिए अपने संवाद का तरीका भी बदलें। पॉजिटिव बातें कहें।

सफलता का इंतजार करें
जिस इंसान का माइंडसेट ग्रोथ का होता है, वह कभी फेलियर के बारे में नहीं सोचता है। आप आज कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाए हैं तो यह समय और स्किल्स से जुड़ा मसला है। आप फेल नहीं हुए हैं, बल्कि आपने अभी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है। व्यक्ति शुरू में प्रयास करता है, फिर इंतजार करता है और सफल हो जाता है।

यह सिर्फ प्रोसेस है
ग्रोथ माइंडसेट सिर्फ एक प्रोसेस है। हार्ड वर्क करने के लिए खुद को रिवॉर्ड दें। आपका लक्ष्य चुनौतीपूर्ण हो सकता है, पर यह असंभव नहीं होता है। आप लक्ष्य हासिल कर पाएं या नहीं, पर आप हर बार कुछ नया सीखते हैं। सफलता के लिए आपको लगातार कुछ न कुछ सीखना पड़ता है। आपको इसे एन्जॉय करना चाहिए। अगर आप अपने काम में मजा लेते हैं तो तनाव भी नहीं होता।