10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्यादा सैलेरी वाले लोग करते हैं ये काम, जानिए कहीं आप में भी ये आदत तो नहीं

महिलाएं उस लेवल तक नीचे नहीं जाती जितना पुरुष

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

May 07, 2019

startups,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,

startups,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,

गपशप कौन नहीं करता, लेकिन कौन कितनी करता है, यह किसे पता। इसी की पड़ताल के लिए अमरीका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से जुड़े शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन जारी किया है। अध्ययन के मुताबिक, दिनभर में 16 घंटे जागने के दौरान आमतौर पर लोग 52 मिनट गपशप करते हैं। गपशप के दौरान महिलाएं उस स्तर तक नीचे नहीं जातीं जितना कि पुरुष। गरीब, कम पढ़े लिखे लोगों की तुलना में अमीर और पढ़े लिखे लोग ज्यादा गपशप करते हैं। अध्ययन में महिलाएं तथा पुरुषों दोनों को शामिल किया गया।

शोधकर्ताओं ने पाया कि कम आय वाले लोग उतनी गपशप नहीं करते जितनी कि उनके समकक्ष अच्छी आय प्राप्त करने वाले लोग करते हैं। युवा लोगों में अपने पुराने साथियों के मुकाबले नकारात्मक रूप से गपशप करने की अधिक संभावनाएं होती है। अध्ययन का नेतृत्व करने वाली सहायक मनोविज्ञान प्रोफेसर मेगन रॉबिंस कहती हैं कि इस बारे में सही जानकारी की कमी है कि कौन कैसे गपशप करता है और किस विषय पर।

अंतर्मुखी पर बहिर्मुखी लोग भारी
अध्ययन के अनुसार अंतर्मुखी व्यक्तियों की तुलना में बहिर्मुखी लोग ज्यादा गपशप करते हैं जबकि पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा गपशप करती हैं। यह अध्ययन 18 से 58 साल की उम्र वाले 467 लोगों पर किया गया। इनमें 269 महिलाएं तथा 198 पुरुष थे।

तीन चौथाई ठिठोली मिली तटस्थ
प्रतिभागियों को एक सुनने वाला उपकरण पहनाया गया। शोध में पता चला कि 16 घंटों के काम के दौरान 14 फीसदी लोगों की बातचीत में केवल गपशप की बातें शामिल थीं। तीन-चौथाई गपशप तटस्थ थीं। इसके अलावा सकारात्मक की तुलना में नकारात्मक गपशप दुगुनी थी।

न करने वाला कोई नहीं
कोई व्यक्ति गपशप नहीं करता क्योंकि यदि ऐसा होता है तो इसका अर्थ होगा कि वह तभी किसी दूसरे व्यक्ति की बात करता है जब वह सामने होता है।
- प्रो. मेगन रॉबिंस