
management mantra, instagram, instagram video download, gadget news, education news in hindi, android, education
यदि आप इंस्टाग्राम पर शेयर की गई किसी वीडियो क्लिप को अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सेव करना चाहते हैं तो इसके लिए इंस्टाग्राम में सीधा विकल्प मौजूद नहीं है। लेकिन आप कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल कर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं-
एंड्रॉइड, आइओएस और वेब
आप इस काम के लिए आइएफटीटीटी ऐपलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आइएफटीटीटी अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट और ड्रॉपबॉक्स अकाउंट की जरूरत होगी। यदि आपके पास तीनों अकाउंट हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, इंस्टाग्राम का वह वीडियो चुनें, जिसे डाउनलोड करना है और ड्रॉपबॉक्स का फोल्डर चुनें। वीडियो डाउनलोड हो जाएगा। इस ऐपलेट का इस्तेमाल मोबाइल और वेब दोनों के लिए ही कर सकते हैं। लिंक है- https://bit.ly/techguru208
वेब
यदि आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर इंस्टाग्राम के वीडियो डाउनलोड कर सेव करना चाहते हैं तो इस काम के लिए कुछ वेबटूल्स भी उपलब्ध हैं। इसके लिए आप डब्ल्यूथ्रीटॉयज, ड्रेडाउन या रिग्रामर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी खासियत यह है कि आप सिर्फ वीडियो के यूआरएल की मदद से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं-
W3toys bit.ly/techguru210
ड्रेडाउन bit.ly/techguru211
रिग्रामर bit.ly/techguru212
एंड्रॉइड
यदि आप एंड्रॉइड फोन पर इंस्टाग्राम के वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस काम में कुछ ऐप्स आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसा ही एक ऐप वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम है। इस ऐप की खासियत यह है कि यहां आपको हर इंस्टाग्राम वीडियो के साथ उसे डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाती है। इंस्टॉल करने का लिंक है-
https://bit.ly/techguru209
Published on:
27 Jul 2020 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
