30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनेस डील में ध्यान रखेंगे ये बातें तो पार्टनर नहीं दे सकेगा आपको धोखा

कॅरियर पाथ का चुनाव करने एवं पार्टनर का चुनाव करने से पहले आपको बिना सोचे समझे कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 19, 2018

jobs in india,Management Mantra,career tips in hindi,jobs in hindi,business tips in hindi,

business partnership tips in hindi

जब आप कोई नया बिजनेस शुरू करने वाले होते हैं या फिर कॅरियर में कोई नया कदम उठाते हैं तो आपकी डील कंपनी को सफल भी बना सकती है या बड़ा नुकसान भी हो सकता है। इसलिए कॅरियर पाथ का चुनाव करने एवं पार्टनर का चुनाव करने से पहले आपको बिना सोचे समझे कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। थोड़ा बे्रक लेने के बाद सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही उचित निर्णय लें। जानिए, बिजनेस डील करते वक्त आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

ठीक तरह से अध्ययन
यदि कंपनी के लिए कोई बड़ी डील करने जा रहे हैं तो अपने पार्टनर पर भरोसा करते हुए अनुबंध-पत्र को बिना पढ़े ही हस्ताक्षर न करें, हो सकता है आगे चलकर आपको इसका बढ़ा खमियाजा भुगतना पड़े। इसलिए सोच-विचार करना जरूरी है।

लिखित में हो एग्रीमेंट
कंपनीसे संबंधित हर एग्रीमेंट लिखित में होना चाहिए। यदि लिखित में डील नहीं होगी तो समय आने पर आपका पार्टनर डील से मना कर सकता है। इस तरह लिखित में एग्रीमेंट कर आप भविष्य में बिजनेस में नुकसान से बच सकते हैं।

बिना सोचे न दें स्वीकृति
आपके सामने कुछ प्रस्ताव ऐसे भी आ सकते हैं, जो आपको पहली नजर में बहुत अच्छे लगेंगे लेकिन आगे चलकर वही डील आपकी समस्या भी बढ़ा सकती हैं। इसलिए किसी भी डील के लिए हस्ताक्षर करने से पहले हर एक चीज का गहनता से अध्ययन करें। इसके बाद ही कोई निर्णय लें। ऐसा नहीं करने से आपको अपने बिजनेस में किसी भी स्टेज पर नुकसान उठाना पड़ सकता है।

स्ट्रॉन्ग हो एम्प्लॉयर ब्रान्ड
ऑफिस वाइड रिपोर्ट के अनुसार 75 फीसदी प्रोफेशनल्स ऐसे होते हैं, जो किसी जॉब की तलाश में नहीं होते हैं लेकिन नए अवसरों पर उनकी नजर होती है। यदि आपका एम्प्लॉयर ब्रान्ड स्ट्रॉन्ग है तो आप 28 फीसदी एम्प्लॉई टर्नओवर को कम कर सकते हैं। इसके अलावा आप अन्य कंपनीज के प्रोफेशनल्स को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। अत: हमेशा याद रखें कि एम्प्लॉयर ब्रान्ड बहुत अहम है और उस पर आपके बिजनेस की सफलता काफी हद तक निर्भर करती है।