13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूब के ‘वीडियो बिल्डर’ टूल से बिजनेस में होगा जबरदस्त फायदा

वीडियो बिल्डर एक फ्री ऑनलाइन टूल है। इसकी सहायता से आप अपने बिजनेस को रातों रात प्रसिद्धी और कामयाबी की ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Apr 26, 2020

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

कोरोना के दौरान सभी सेक्टर बिजनेस में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए नई प्लानिंग करने में जुट गए हैं। बिजनेस की अन्य एक्टिविटी को जारी रखने के लिए विभिन्न बिजनेस एक्सपर्ट की राय है कि स्टार्टअप व अन्य स्मॉल बिजनेस को एक बार दोबारा नई बिजनेस स्ट्रेटजी की जरूरत है। यदि आप स्मॉल बिजनेस एंटरप्रेन्योर हंै और ऑनलाइन एडवरटाइजिंग पर आपकी निर्भरता अधिक है तो यूट्यूब का नया वीडियो मेकिंग टूल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह एक फ्री टूल है, जिसके उपयोग से आसानी से शार्ट यूट्यूब एड व अन्य वीडियो बनाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी वीडियो एडिटर या एक्सपर्ट की भी आवश्यकता नहीं है।

नया टूल ‘विडियो बिल्डर’
एडवरटाइजिंग बजट में कटौती के संकेत अब मिलने लगे हैं। ऐसे में यूट्यूब का नया टूल ‘विडियो बिल्डर’ स्मॉल बिजनेस की पहली पसंद बन सकता है। नया वीडियो टूल विशेषकर शॉर्ट वीडियो के लिए ही बनाया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस टूल का अधिक इस्तेमाल एड वीडियो बनाने के लिए अधिक किया जाएगा, ताकि उन बिजनेस को अधिक फायदा हो जो कि ऑनलाइन एडवरटाइजिंग से अब तक दूर है या कम उपयोग करते हैं।

ऐसे लें इस टूल का उपयोग
जो इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं वह इसके बीटा वर्जन को साइन अप कर सकते हैं। इससे उन्हें इस ऑनलाइन टूल का एक्सेस मिल जाएगा और वो इसका इस्तेमाल करके छोटे और शानदार वीडियोज आसानी से बना सकेंगे। वीडियो बिल्डर टूल से शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए यूजर्स को सिर्फ एक गूगल अकाउंट की जरूरत होगी। अपने जीमेल या यूट्यूब अकाउंट से लॉगइन कर यूजर्स बीडियो बिल्डर टूल का फ्री एक्सेस हासिल कर सकते हैं।

फ्री लेआउट्स और लेंपलेट्स
इस टूल में ऑप्शन है कि यूजर्स गूगल की म्यूजिक लाइब्रेरी से म्यूजिक एड कर उन वीडियोज को और भी आकर्षक बना सकते हैं। यूजर इस टूल में मौजूद अलग-अलग नेचर के वीडियोज आसानी से बना सकता है। इसके लिए वह टूल में मौजूद तमाम तरह के फ्री लेआउट और टेंपलेट्स में से किसी को चुन सकता है। इनके यूज से ऑफिशियल वीडियो मैसेज से लेकर पर्सनल फन वीडियोज भी बना सकता है।