13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज ही आजमाएं ये नुस्खा तो रातों रात बदलेगी किस्मत, खुल जाएंगे भाग्य के दरवाजे

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने आस-पास बिखरे हुए अवसरों पर निगाह डालनी होगी और अपने सपनों को साकार करना होगा।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 04, 2018

Education,Management Mantra,career courses,education news in hindi,business tips in hindi,

management mantra, business tips in hindi, career courses, education news in hindi, education

जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव जिस व्यक्ति को परेशान नहीं करते, वही विजेता बन सकता है। विजेता उतार-चढ़ावों से सबक लेने की कोशिश करता है। वैसे देखा जाए तो विपरीत परिस्थितियों में ही विजेता की पहचान होती है। मुश्किल हालात में विजेता अपनी मेहनत से अवसरों का निर्माण करते हैं। काम के प्रति उनका पैशन और कमिटमेंट उन्हें भीड़ से अलग बनाता है। अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने आस-पास बिखरे हुए अवसरों पर निगाह डालनी होगी और अपने सपनों को साकार करना होगा।

विनिंग टीम की लें मदद
आज तक एक भी ऐसा विजेता नहीं हुआ, जो विनिंग टीम के बिना ही जीत गया हो। विजेता बनने के लिए आपको पास शानदार टीम होनी चाहिए। बेहतरीन टीम ऐसे लक्ष्य प्राप्त करती है जो शुरू में नामुमकिन लगते हैं।

कभी भी करें शुरुआत
गूगल पहला सर्च इंजन नहीं था। फेसबुक प्रथम सोशल प्लेटफॉर्म नहीं था और पेपल पहली पेमेंट कंपनी नहीं थी। देरी से शुरू करने के बावजूद ये कंपनियां अपनी इंडस्ट्री का पर्याय बन गई हैं। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि इन्होंने कुछ नया पेश किया।

विचार नहीं, कर्म करें
जब साधारण व्यक्ति चीजों को देख मंत्रमुग्ध होते रहते हैं, तो असाधारण व्यक्तित्व के धनी उन चीजों की मदद से सपनों को पूरा करने का रास्ता तैयार करते हैं। वे अधिक कर्म करने में यकीन करते हैं। वे चीजों से जुडक़र उन्हें बाहरी नजरिये से देखते हैं।

विफलता का सामना
ऐसा कोई नहीं कह सकता है कि विजेता फेल नहीं होते। उन्हें काफी विफलताएं मिलती हैं, पर वे अपनी स्प्रिट को कमजोर नहीं होने देते। वे हर विफलता के बाद तेजी से उभरते हैं। वे हर लड़ाई को जीतने के बजाय सबसे बड़े युद्ध को जीतना पसंद करते हैं।

रिस्क लें, मिलेगी सफलता
विजेता आमतौर पर बड़ी रिस्क लेना पसंद करते हैं। जब उन्हें अवसर नजर आता है तो वे हाई-रिस्क और हाई-रिवार्ड के माध्यम से उसका विस्तार करते हैं। वे ज्यादा प्रभाव के बारे में विचार करते हैं। वे अपनी पूरी ऊर्जा से चुनौतियों का सामना करते हैं। उन्हें पता होता है कि रिस्क लेने से जीवन में कुछ बेहतर मिल पाता है। हो सकता है कि उन्हें किसी क्षेत्र में ज्यादा सफलता न मिल पाए, पर वे रिस्क लेने की अपनी आदत को नहीं बदलते हैं।